महनार . दो दिवसीय महनार महोत्सव 2025 का आयोजन आठ व नौ मार्च को होगा. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को महनार एसडीओ नीरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने बताया कि पूर्व से सरकार द्वारा दो दिवसीय महनार महोत्सव के आयोजन के लिए 10 लाख सरकारी राशि प्राप्त होती रही है, लेकिन उनके द्वारा महंगाई को देखते हुए 25 लाख रुपये तक का आवंटन उपलब्ध कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा गया है.
बनायी गयीं अलग-अलग कमेटियां
उन्होंने बताया कि आयोजन के सफल संचालन के लिए अलग-अलग कमेटी बनायी गयी है. आयोजन को लेकर प्रशासनिक कमेटी, कलाकारों के चयन एवं कलाकार समन्वय से संबंधित कमेटी, स्टेज एवं पांडाल कमेटी, अल्पाहार एवं भोजन कमेटी, उद्घाटन सत्र एवं विभिन्न सामग्री की उपलब्धता कमेटी, स्टॉल कमेटी, मंच संचालन कमेटी, मुख्य अतिथि एवं गणमान्य के लिए चिह्नित स्थल को संरक्षित करने के लिए कमेटी, अभिवादन व आमंत्रण कमेटी, कलाकारों के अवसान से संबंधित कमेटी, कलाकारों के लिए परिवहन व्यवस्था कमेटी, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम से संबंधित स्क्रीनिंग कमेटी, ज्यूरी मेंबर कमेटी, अग्निशमन की व्यवस्था, मेडिकल टीम की व्यवस्था, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, साफ-सफाई की व्यवस्था, प्रशस्ति पत्र व पार्किंग की व्यवस्था आदि के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारी की देखरेख में संपन्न कराया जाना है. इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों से भी सभी पहलुओं पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने महनार महोत्सव को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों से भरपूर सहयोग करने की अपील किया. उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की जिम्मेवारी पदाधिकारियों के अतिरिक्त श्याम कुमार राय, रामकुमार मिश्र व सुधांशु चक्रवर्ती को दी गयी है. स्कूली बच्चों की स्क्रीनिंग महनार का 27 फरवरी को बीआरसी भवन महनार में, सहदेई का 28 फरवरी को बीआरसी भवन सहदेई तथा देसरी का 25 फरवरी को बीआरसी भवन देसरी में होगा. तीनों प्रखंड में स्क्रीनिंग का समय दस बजे से निर्धारित है. इस बैठक में एसडीओं नीरज कुमार, पीजीआरओ, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, डीसीएलआर मेघा कश्यप, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ पूजा राय, महनार नगर परिषद सभापति रमेश कुमार राय, मनोज मेहता, राकेश रंजन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, मदन राय, मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ गुल्लू सिंह, अविनाश राय, बैधनाथ पंडित प्रभाकर, नर्मदेश्वर मिश्र, मिथिलेश गुप्ता उर्फ भोला, जया कमरान, बीडी सहनी, ईश्वर चंद सिन्हा, सहदेई प्रमुख ममता देवी, जगरनाथ सिंह, बिजय शर्मा, पप्पू पासवान, गणेश पंडित, पवन झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है