लॉकडाउन के उल्लंघन में सात लोगों को किया गिरफ्तार
महुआ नगर : महुआ पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा की गयी लॉकडाउन के बावजूद दुकान खोलकर संचालन करने व मजमा लगाने के मामले में महुआ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों पर सात […]
महुआ नगर : महुआ पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा की गयी लॉकडाउन के बावजूद दुकान खोलकर संचालन करने व मजमा लगाने के मामले में महुआ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी सातो को पुलिस ने गिरफ्तार कर महुआ थाने पर ले आयी है. महुआ थाना अध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार द्वारा लागू की गई लॉकडाउन के बावजूद पुलिस को सूचना मिली कि महुआ थाना क्षेत्र के सुपौल टरिया में लेथ मशीन का संचालन किया जा रहा है.
यहां पर कई मजदूर एक साथ काम कर रहे हैं जो लॉक डाउन अधिनियम की अवहेलना है. तथा इससे वायरस फैलने की संभावना है. सूचना पर महुआ पुलिस ने वहां छापेमारी किया. पुलिस को आते देखकर कई लोग तो भाग निकले, लेकिन पुलिस ने वहां पर संचालक सहित चार लोगों से पूछताछ किया तथा लॉकडाउन में लेथ मशीन का संचालन करने के मामले में सुपौल टरिया के विनोद शर्मा के अलावा रूसुलपुर मुबारक के रामचंद्र राय, रामविलास राय व विकास शर्मा पर मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरी ओर कन्हौली बाजार में दुकान पर मजमा लगा कर लॉकडाउन नियम का उल्लंघन के मामले में बिशनपुर वेझा, कन्हौली गांव के विनोद झा, विनोद कुमार एवं शिवपुर कन्हौली के रामनरेश महतो पर मामला दर्ज किया है.