28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार अभियुक्तों की बनायें सूची, थानाध्यक्ष प्रतिदिन करें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार : एसपी

अब सभी थानाध्यक्षों को प्रतिदिन कम से कम विभिन्न मामलों में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार करना होगा. साथ ही विभिन्न मामलों में फरार अभियुक्तों की सूची बनाकर, उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी होगी.

हाजीपुर. अब सभी थानाध्यक्षों को प्रतिदिन कम से कम विभिन्न मामलों में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार करना होगा. साथ ही विभिन्न मामलों में फरार अभियुक्तों की सूची बनाकर, उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी होगी. यह निर्देश एसपी हरकिशोर राय ने सभी थानाध्यक्षों को रविवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में दिया. क्राइम मीटिंग में जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश सभी एसडीओ, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष को दिया गया. देर शाम तक चली इस क्राइम मीटिंग में पुलिस महानिदेशक महोदय पटना ने निर्देश पर मिशन 75 के तहत विभिन्न कांडों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया. इसके लिए सभी थाना व ओपी अध्यक्ष को टारगेट दिया गया. इस टारगेट को अक्टूबर महीने तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि अप्रैल महीने में 831 कांडों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया था. इसके विरुद्ध 1238 कांडों का निष्पादन किया गया है. एसपी ने कहा कि लक्ष्य पूरा करने वाले व बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को उनके स्तर पर पुरस्कृत किया जा रहा है. लापरवाही बरतने वाले को दंडित भी किया जा रहा है. बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी थाना क्षेत्र में विधिवत तैयारी एवं सभी के आवासन स्थल को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्षों को अपने थाना की सभी पंजियों को अपडेट रखने एवं पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग को बढ़ावा देने का सख्त निर्देश दिया गया. पुलिस वाहन में लगायें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अब किसी भी थाना की गाड़ी का प्राइवेट चालक उस थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति को नहीं बनाया जायेगा. थाना की गाड़ी का प्राइवेट चालक दूसरे थाना क्षेत्र के व्यक्ति को ही बनाया जायेगा. यह निर्देश एसपी हरकिशोर राय ने हाजीपुर पुलिस लाइन में जिले के सभी थाना, ओपी व अंचल में चल रहे वाहनों के निरीक्षण के दौरान दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाहनों के फिटनेस पर विशेष जोर देते हुए वाहन का अच्छे तरीके से रख-रखाव करने, समय पर मरम्मती कराने, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का निर्देश दिया. कहा कि सभी थाना-ओपी. का नाम वाहनों पर स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए. सभी वाहनों में वायरलेस सेट लगा होना अनिवार्य है. कहा किसी भी थाने में उस क्षेत्र का प्राइवेट चालक वाहन नहीं चलाएगा. चालक किसी और प्रखंड का होगा और उसका एवं वाहन मालिक का चरित्र सत्यापन के बाद ही वाहन चलाने दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें