hajipur news. अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की हाइवा की टक्कर से मौत, बड़ा भाई जख्मी
गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल-बेलसर मार्ग में भटौलीया के पास हुआ हादसा, गोरौल-बेलसर मार्ग और हाजीपुर-मजफ्फरपुर एनएच-22 को लोगों ने किया जाम, 25 नवंबर को होनी थी युवक की शादी
गोरौल
. गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल-बेलसर मार्ग में भटौलीया गांव के निकट गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, उसका बड़ा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतक 25 वर्षीय सोनू कुमार गोरौल थाने के मोहनपुर गांव निवासी नंदू राय का पुत्र था. हादसे में घायल उसके बड़े भाई रंजीत कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-मजफ्फरपुर एनएच-22 को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची गोरौल थाना की पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 25 नवंबर को सोनू की शादी मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना अंतर्गत मलकौनी गांव में होनी थी. ससुराल वालों ने उपहार स्वरूप उसे एक बाइक दी थी. गुरुवार की सुबह वह बड़े भाई रंजीत के साथ उसी बाइक से अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहा था. इसी दौरान भटौलीया गांव के समीप सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर दोनों भाई खड़े थे. तभी मौना की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार गिट्टी लोड हाइवा ने टक्कर मार दिया. मौके पर जुटे लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन उसका चालक भागने में सफल रहा. घटना के सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गोरौल-बेलसर मार्ग और हाजीपुर-मजफ्फरपुर एनएच 22 को भी जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
: घटना की सूचना पर गोरौल थाना की पुलिस के अलावा भगवानपुर व बेलसर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. आक्रोशित लोगों पर पुलिस के समझाने का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था. बाद में प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार, पूर्व मुखिया शिव शंकर राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.युवक की मौत के बाद घर में मांगलिक गीतों की जगह परिजनों की चीत्कार सुनायी पड़ रही है. 25 नवंबर को सोनु की शादी होने वाली थी. तिलक का रस्म हो चुका था. सगे-संबंधियों को निमंत्रण पत्र दिये जा रहे थे. परिजन शादी की खुशियां में डूबे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है