पटेढी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के सोरहत्था गांव में रविवार की सुबह खेत से धान का बिचड़ा लेकर लौट रहे एक युवा किसान की बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक 23 वर्षीय रजनेश कुमार सोरहत्था गांव निवासी तिलक राय का पुत्र था. हादसे के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बेलसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह रजनेश घर के बगल के खेत में धान रोपनी करने गया था. धान की रोपनी के बाद, जो बिचड़ा बच गया था, उसको लेकर वह वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान घर के पास ही सड़क किनारे लगे एलटी पोल के समीप जैसे ही पहुंचा, पोल से लगी अर्थिंग की चपेट में आ गया. जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते करेंट से उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद लोगों ने आनन-फानन में ट्रांसफार्मर से एलटी लाइन काटकर बिजली की सप्लाई बंद की. इसके बाद शव को वहां से हटाया गया. इसकी सूचना मिलते ही बेलसर थाना के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार तथा जेके भारती पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही लोग पीड़ित परिजन को बिजली विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे. घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है