हाजीपुर. शादी का झांसा देकर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपित चिंटू कुमार पश्चिम चंपारण के बगहा का रहनेवाला बताया गया है. जानकारी के अनुसार वैशाली थाना क्षेत्र की एक युवती ने आरोपित के विरुद्ध महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में युवती आरोप लगाया है कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां गयी थी. उसकी दौरान बगहा चिंटू कुमार से उसकी पहचान हुई थी. इसके बाद उन दोनों की फोन पर बात होने लगी. युवती की आरोपित से वीडियो कॉल पर भी बातचीत होती थी. आरोप है कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर प्रेम प्रसंग में युवती का अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा. वह बार-बार युवती को उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा तथा उससे रुपये की डिमांड करने लगा. इससे परेशान होकर युवती ने महिला थाना में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को बगहा से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है