hajipur news. तीन माह पहले जिसके अपहरण व हत्या की पत्नी ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी, वह साढ़ू के घर मिला

बेलसर थाना के करनेजी गांव का मामला, जमीन की बिक्री के बाद घर में होने वाले क्लेश से बचने के लिए दिल्ली चला गया था

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 10:21 PM

पटेढी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के करनेजी गांव से करीब तीन माह पूर्व, जिस युवक के अपहरण व हत्या की आशंका जताकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, उस युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. बरामदगी के बाद युवक ने अपने अपहरण की घटना से इन्कार किया है. उसने पुलिस को बताया कि अपनी जमीन की बिक्री के बाद घर में होने वाले क्लेश से बचने के लिए वह दिल्ली चला गया था. वहां से 24 दिसंबर को लौटने के बाद मुजफ्फरपुर जिले के पारू में अपने साढू के घर चला गया था. 27 दिसंबर को करनेजी गांव निवासी राम प्रवेश सिंह की पत्नी उषा देवी ने उसके अपहरण व हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में उषा देवी ने आरोप लगाया था कि उसका पति मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उसने आरोप लगाया कि गांव के ही मंतोष सिंह ने नशीला पदार्थ देकर व बहला-फुसलाकर रामप्रवेश सिंह से घर की जमीन की रजिस्ट्री करा ली थी. 22 सितंबर को जमीन पर कब्जा का विरोध करने पर मंतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, मिथुन कुमार, विपिन कुमार व छाेटू कुमार ने उसके साथ मारपीट और फायरिंग की थी. शोर सुनकर गांव के लोगों को जुटते देख सभी भाग निकले थे. आरोप है कि भागने के दौरान आरोपितों ने हत्या की धमकी दी थी. उस घटना के बाद उसका पति गायब था. उषा देवी ने प्राथमिकी में अपने पति के अपहरण व हत्या की आशंका जतायी थी. इस मामले की जांच के दौरान केस के आइओ जेके भारती ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को रामप्रवेश को मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद कर लिया है. रविवार को उसका बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version