शहर के कई मार्गों पर दिन में रहेगी नो-इंट्री
जिला प्रशासन के निर्देश पर यातायात पुलिस एवं नगर परिषद प्रशासन ने शहर में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के पांचवें दिन कई मार्गों पर दुकान के आगे अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को नोटिस थमाया
हाजीपुर. जिला प्रशासन के निर्देश पर यातायात पुलिस एवं नगर परिषद प्रशासन ने शहर में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के पांचवें दिन कई मार्गों पर दुकान के आगे अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को नोटिस थमाया. इस दौरान यातायात पुलिस ने 20 हजार 500 रुपये का चालान काटकर वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल की. यातायात पुलिस की कार्रवाई से खासकर बाइक चालकों में हड़कंप मची रही. पुलिस टीम को देखते ही लोग मुख्य सड़कों को छोड़ कर गलियों से गुजरते रहे. यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत यातायात डीएसपी दिलीप कुमार साह के नेतृत्व में ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार एवं नगर परिषद के पदाधिकारियों ने शहर के अनवरपुर चौक से गांधी चौक तक पश्चिमी लेन में तथा लालगंज रोड में रेलवे अंडर पास से लेकर अंजानपीर चौक तक दोनों किनारे सड़क किनारे दुकान सजाने वाले दुकानदारों को नोटिस दिया. इस दौरान पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, सड़क जाम की समस्या के निदान के लिए दुकान के आगे ठेला या स्ट्रीट वेंडरों को नहीं रुकने देने की हिदायत दी. ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर के लगभग सभी मार्गों पर दुकानदारों को नोटिस दे दिया गया है. नोटिस के बाद भी दुकान सजाने पर दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गयी है. एक मात्र अस्पताल रोड में अभियान चलाना बाकी है. उसे भी शनिवार को पूरा कर लिया जायेगा. पार्किंग के लिए किया जा रहा स्थल का चयन यातायात डीएसपी ने बताया कि जागरूकता अभियान के बाद शहर को जाम मुक्त रखने एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर शहर में कुछ मार्गों पर दिन में नो इंट्री की व्यवस्था कराई जाएगी. वहीं, वन-वे पर भी वाहनों के व्यवस्थित परिचालन को लेकर यातायात नियम का सख्ती से पालन कराया जायेगा. मार्केटिंग के लिए शहर में आने वाली कार या अन्य वाहनों के पार्किंग को लेकर भी शहर में स्थान चिह्नित किया जा रहा है. ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जानी है. नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटने के लिए भी अतिरिक्त एचएचडी डिवाइस मंगाया जा रहा है. ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस वाहन चालकों पर भी पैनी नजर रख रही है. शहर के मुख्य चौक चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के साथ ही दिन में लगातार गश्ती कर ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. शुक्रवार को पुलिस ने अभियान के दौरान चालान के माध्यम से 20500 रुपये जुर्माना वसूल की है. बताया कि यह कार्रवाई अभियान के बाद और तेज होगी. अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नगर परिषद के तेवर भी हुए सख्त नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि शहर में यातायात जागरूकता अभियान के साथ ही नगर परिषद प्रशासन भी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगा. इसके लिए मास्टर प्लान बनाया गया है. प्लान के अनुसार नगर परिषद प्रशासन सभी वार्डों में विशेष अभियान चलाकर सड़क तथा नाला को अतिक्रमित करने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगा. सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला ने बताया कि यातायात जागरूकता अभियान के दौरान वैसे दुकानदारों को चिह्नित किया जा रहा है, जो दुकान के आगे छतरी डालकर सड़क तक नाला पर अतिक्रमण कर लेते हैं, जिससे ग्राहकों को बाइक या कार सड़क पर खड़ी करनी पड़ती है. इससे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है