hajipur news. दलितों की पिटाई के विरोध में 23 को माले का प्रतिवाद मार्च

राघोपुर पश्चिम पंचायत में पिछले दिनों मीनावती देवी, रखाउर पासवान व उनके परिजनों को पीटा गया था

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 10:42 PM
an image

हाजीपुर. भाकपा माले की जिला कमेटी ने राघोपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर तीन में पिछले दिनों मीनावती देवी, रखाउर पासवान तथा उनके परिजनों की पिटाई की निंदा करते हुए दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, राघोपुर प्रखंड प्रभारी रामबाबू भगत व अन्य नेताओं की टीम ने उक्त गांव में जाकर उत्पीड़ित लोगों से मुलाकात की. साथ ही ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली. माले नेताओं ने कहा कि बीते दो जनवरी को एक बजे रात में घर में घुसकर इन दलितों को बेरहमी से पीटा गया. पुलिस और सामंती गुंडे के गठजोड़ से इस घटना को अंजाम दिया गया. नेताओं ने कहा कि पूर्व के पंचायत चुनाव की रंजिश में चल रहे मुकदमे में मीनावती देवी एवं उनके परिजनों पर सुलह लगाने के लिए दबाव दिया जा रहा था. राजी नहीं होने पर सामंती गुंडे के साथ मिलकर जुडावनपुर पुलिस ने ऐसा किया है. राघोपुर पश्चिमी में प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और निलंबित करने की मांग की. कहा कि इस घटना के खिलाफ 23 जनवरी को राघोपुर प्रखंड कार्यालय के मैदान में प्रतिवाद मार्च आयोजित किया जायेगा. बिहार में बढ़ रहे दलित अत्याचार के खिलाफ पार्टी की ओर से नौ मार्च को पटना में आयोजित बदलो बिहार महाजुटान में शामिल होने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version