ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए यातायात पुलिस का माइक्रो प्लान

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. यातायात नियम के पालन को लेकर विभिन्न चेक प्वाइंट पर यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान काट कर जुर्माना भी वसूल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:24 PM
an image

हाजीपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. यातायात नियम के पालन को लेकर विभिन्न चेक प्वाइंट पर यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का चालान काट कर जुर्माना भी वसूल रही है. बीते अप्रैल माह में यातायात पुलिस ने 829 वाहन चालकों का चालान काट कर कुल 23 लाख 14 हजार पांच सौ रुपये की वसूली की है, जिसमें बिना सीटबेल्ट के कार चलाने वाले कुल 184 चालकों से 18 लाख चार हजार रुपये की वसूली की गयी है. बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 42 लोगों से 42 हजार रुपये तथा ओवरलोडिंग करने, ट्रैफिक नियम ताेड़ने, ओवर स्पीड वाहन चलाने एवं अन्य नियमों की अनदेखी करने वाले कुल छह सौ वाहन चालकों से 20 लाख 87 हजार पांच सौ रुपये की वसूली की गयी है. सभी चालान एचएचडी मशीन से ऑनलाइन काटी गयी है. इसके साथ ही यातायात पुलिस ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करते हुए कई बदलाव भी किये हैं. यातायात डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है. शहर के रामअशीष चौक से कौनहारा तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्टेशन चौक, अनवरपुर चौक एवं गांधी चौक के पास लगाए गए ट्रॉली बैरिकेडिंग को हटा कर स्थायी डिवाइडर का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही कई स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सिपाही की तैनाती की गयी है. सड़क पर वाहन खड़ा करने व नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का कट रहा चालान : यातायात डीएसपी ने बताया कि शहर में जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए एक विशेष गश्ती टीम बनायी गयी है. टीम में दो बाइकों पर एक पदाधिकारी के साथ तीन सिपाही को लगाया गया है. टीम के पदाधिकारी सुबह में 8 बजे से 12 बजे तक तथा शाम में 4 बजे से रात 8 बजे तक रामअशीष चाैक से नखास चौक तथा वहां से लौट कर राजेंद्र चौक, सुभाष चौक, सिनेमा रोड, अनवरपुर चौक होते हुए थाना लौटती है. इस दौरान पुलिसकर्मी सड़क पर वाहन खड़ा करने एवं नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का फोटो खींच कर चालान काटती है. एक बाइक गश्ती टीम को रात में भी जढ़ुआ चेक पाेस्ट से लेकर पुलिस लाइन तक गश्ती करने के लिए लगाया गया है. यातायात थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि पटना-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम को लेकर अलग से माइक्रो प्लान बनाया गया है. प्लान के तहत पुलिस लाइन से लेकर गांधी सेतु के बीच तीन प्वाइंट बनाये गये हैं. तीनों स्थानों पर एक पदाधिकारी के साथ दो सिपाही को तैनात किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना के जीरोमाइल में चल रहे मेट्रो के काम के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इसके लिए यातायात डीएसपी पटना से समन्वय स्थापित कर जैसे ही पटना में जाम की समस्या उत्पन्न होती है तत्काल पुलिस लाइन के पास तैनात प्वाइंट से बड़े वाहनों को रोक दिया जाता है, जिसके बाद बीएसएनएल गोलंबर एवं गांधी सेतु के पास तैनात पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में धीरे-धीरे वाहनों को पास कराया जाता है, जिससे मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होती है. हाजीपुर शहर में जाम का मुख्य कारण सड़क किनारे स्ट्रीट वेंडरों द्वारा ठेला लगाना है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए कई बार नगर परिषद से संपर्क कर सहयोग करने के लिए कहा गया, लेकिन नगर परिषद प्रशासन कोई संज्ञान नहीं ले रहा है. स्ट्रीट वेंडरों का चालान काटने के लिए भी यातायात पुलिस अधिकृत नहीं है. हालांकि शहर के कई फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि सड़क किनारे दुकान लगाने के बदले नगर परिषद के कर्मचारी से पैसे लेते हैं. यही कारण है कि कई बार नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बाद भी लोग शहर में ठेला लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. यातायात डीएसपी ने बताया कि नगर परिषद ने शहर के कई मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. नगर परिषद प्रशासन से समन्वय स्थापित कर एक डिस्प्ले बोर्ड यातायात थाने में लगाने के लिए बातचीत की जा रही है. डिस्प्ले बोर्ड लगने के बाद थाने से ही शहर में लगने वाले जाम पर नजर रखी जायेगी, जिससे तत्काल जाम हटाने में पुलिस को मदद मिलेगी. इसके साथ ही जहां-तहां वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों का भी ऑनलाइन चालान काट कर बिना वजह गाड़ी पार्क करने वालों पर अंकुश लगाया जा सकेगा. वहीं इससे लोगों को सुरक्षा भी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version