hajipur news. मिड डे मील के अंडा की हेराफेरी करने वाले एचएम हुए सस्पेंड

लालगंज की रिखर पंचायत के वार्ड-आठ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का मामला, डीइओ वीरेंद्र नारायण ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:16 PM
an image

हाजीपुर. लालगंज प्रखंड की रिखर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एचएम को मिड डे मील के तहत बच्चों को मिलने वाले अंडे की हेराफेरी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. उनके विरुद्ध यह कार्रवाई डीइओ वीरेंद्र नारायण ने की है. मालूम हो कि बीते 13 दिसंबर को प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार उर्फ रूपन सहनी का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापक बच्चों को मिड डे मील में मिलने वाले अंडा को मध्याह्न भोजन योजना की गाड़ी से निकाल कर एक थैला में जाते हुए दिखे थे. इसके विरोध में अगले दिन 14 दिसंबर को ग्रामीणों ने स्कूल में प्रदर्शन किया था. साथ ही प्रधानाध्यापक पर मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को मिलने वाले अंडा की हेराफेरी व उसे स्कूल से बाहर ले जाने का आरोप लगाया था. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद बीते 16 दिसंबर को प्रधानाध्यापक से शोकॉज किया था. शोकॉज में प्रभात खबर की प्रकाशित खबर का भी जिक्र किया गया था. डीइओ ने शाेकॉज में इस मामले की जांच पीएम पाेषण योजना के जिला साधन सेवी से 14 दिसंबर को कराने. जांच में प्रधानाध्यापक के ऊपर लगे आरोप के सही पाये जाने का जिक्र करते हुए 24 घंटे में शोकॉज का जवाब देने को कहा था कि क्यों न उनके विरुद्ध बच्चों की फर्जी उपस्थिति बनाकर अधिक अंडा लेने, सरकार की छवि खराब करने, छात्र-छात्राओं की सेहत से खिलवाड़ करने, सरकारी संसाधन का गबन आदि के आरोप में राशि वसूल करते हुए निलंबन व प्राथमिकी दर्ज की जाये. इसके बाद बीते 18 दिसंबर को डीईओ ने प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. वहीं, बताया जाता है कि आरोपित प्रधानाध्यापक अगले महीने सेवानिवृत्त होने वाले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version