हाजीपुर.
करताहां थाना के धनुषी गांव से पुलिस ने एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मृत्युंजय सिंह धनुषी गांव निवासी स्व ओमकार सिंह का पुत्र बताया गया है. गिरफ्तार किये गये मृत्युंजय सिंह पर पुलिस की छापेमारी के दौरान अपने आरोपित पुत्र को घर के पिछले दरवाजे से भगाने और पुलिस के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. यह जानकारी शुक्रवार को एसपी ने प्रेस बयान जारी कर दी. बताया गया कि बीते गुरुवार की शाम करीब 4.50 बजे करताहां थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ करताहां थाना कांड संख्या 74/24 के आरोपित पियुष कुमार उर्फ राहुल को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर धनुषी गांव गयी थी. जैसे ही पुलिस टीम उसके घर पर छापेमारी करने पहुंची कि मृत्युंजय सिंह ने पुलिस को घर के अंदर घुसने से रोक दिया तथा इस दौरान अपने पुत्र को घर के पिछले दरवाजे से भगा दिया. इसी दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस किसी तरह घर के अंदर घुसी और तलाशी शुरू की, लेकिन तबतक आरोपित पियुष कुमार उर्फ राहुल कुमार वहां से भाग निकला था. घर की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने उसके घर से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपित राहुल के पिता मृत्युंजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मृत्युंजय सिंह के विरुद्ध पुलिस आर्म्स एक्ट व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं मौके से अपने पिता के सहयोग से भाग निकले आरोपित पियुष कुमार उर्फ राहुल कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.मारपीट मामले में दो आराेपित गिरफ्तार : पातेपुर.
तिसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता गांव में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर 8 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस अन्य आराेपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी ने बताया कि बीते बुधवार को पिंडौता गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में कैलाश राय समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे. इस मामले में एक पक्ष के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपित मटुक कुमार एवं बिपिन राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया गया कि इस मामले में घायल कैलाश राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कैलाश राय का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है