25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News : भूमि विवाद में अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या, तनाव

Hajipur News : बलिगांव थाना क्षेत्र के चकमीरबांकी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक चकमीरबांकी गांव निवासी स्व नीति लाल राय के 55 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश राय बताया गया है. अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के चकमीरबांकी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक चकमीरबांकी गांव निवासी स्व नीति लाल राय के 55 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश राय बताया गया है. अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शव का दाह-संस्कार कराया. जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को भूमि सर्वेक्षण को लेकर बलिगांव थाना क्षेत्र के चकमीरबांकी गांव निवासी रामप्रवेश राय की उसके पट्टीदार साथ मारपीट हो गयी थी. मारपीट के दौरान स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया था. मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया था. पीड़ित पक्ष ने बलिगांव थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसी विवाद को लेकर सोमवार की देर रात दूसरे पक्ष के लोगों ने रामप्रवेश राय के घर पर चढ़ कर मारपीट की. मारपीट में रामप्रवेश राय समेत लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रामप्रवेश राय को सदर अस्पताल रेफर कर दिया था.

अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हो गयी अधेड़ की माैत

स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट के बाद लगभग एक घंटा तक घायल को पातेपुर पीएचसी से सदर अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस की तलाश करते रहे. इस दौरान फर्द बयान लेने के लिए कई बार पुलिस को सूचना भी दी गयी, लेकिन पुलिस पीएचसी में नहीं पहुंची. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस सक्रिय होती, तो नहीं जाती अधेड़ की जान

मृतक के परिजनों का आरोप है कि बीते शनिवार को हुई मारपीट के बाद पुलिस को आवेदन दिया गया था. लिखित आवेदन के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के दौरान भी पुलिस को सूचना दी गयी थी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसके कारण ही आरोपितों ने अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी. लोगों ने पुलिस पर दूसरे पक्ष के साथ सांठ-गांठ व लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि अधेड़ की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस काफी सक्रिय दिखी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अपनी मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया है.

आवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में थानाध्यक्ष डीके महतो ने बताया कि थाना क्षेत्र के चकमीरबांकी गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. मारपीट में घायल एक अधेड़ की मौत हो गयी है. मृतक के पक्ष के लोगों ने पहले ही आवेदन दिया था. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपित पक्ष के लोग फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें