जंदाहा में स्कॉर्पियो के धक्के से अधेड़ की गयी जान
वैशाली जिले के जंदाहा-समस्तीपुर एनएच 322 पर महिसौर थाने के चांद सराय गांव में बुधवार की देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्के से अधेड़ मौत हो गयी.
वैशाली जिले के जंदाहा-समस्तीपुर एनएच 322 पर महिसौर थाने के चांद सराय गांव में बुधवार की देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्के से अधेड़ मौत हो गयी. मृतक 48 वर्षीय रामनाथ शर्मा चांदसराय गांव का रहनेवाला था. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गुरुवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर एनएच को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची महिसौर थाने की पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब दो बजे रामनाथ शर्मा लघुशंका के लिए अपने घर से निकला था. इसी दौरान जंदाहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में रामनाथ शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर जुटे लोगों की मदद से घायल को एक नर्सिंग होम में ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के अनुसार हादसे के चालक स्कॉर्पियो घुमा कर जंदाहा बाजार की ओर भाग निकला. बाइक से ग्रामीणों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. जंदाहा वाया नदी पुल के समीप स्कॉर्पियो फंस गयी. इसके बाद चालक वहां से भाग निकला. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जंदाहा एवं महिसौर थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. सड़क हादसे में अधेड़ की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजा व दोषी चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर महिसौर थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गये. बाद में पंचायत के मुखिया विपिन बिहारी राय, नागमणि कुशवाहा, रालोमो की युवा इकाई के जिलाध्यक्ष सुधीर कुशवाहा, मुकेश चौधरी आदि की पहल पर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक ही परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसे पांच पुत्री एवं एक पुत्र है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है