Hajipur News : मॉर्निंग वाॅक के लिए निकले अधेड़ की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत, हंगामा

Hajipur News : हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर सदर थाने के हरौली बुढ़िया मैया के पास माॅर्निंग वाॅक के दौरान किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सामाचक गांव निवासी गफूर मियां के पुत्र मो मैनुद्दीन के रूप में हुई है. आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज रोड को जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:12 PM

हाजीपुर. हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर सदर थाने के हरौली बुढ़िया मैया के पास सोमवार की सुबह माॅर्निंग वाॅक के दौरान किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सामाचक गांव निवासी गफूर मियां के 45 वर्षीय पुत्र मो मैनुद्दीन के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप हाजीपुर-लालगंज रोड को जाम कर दिया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के सामाचक गांव निवासी मो मैनुद्दीन मॉर्निंग वाॅक करने के लिए निकला था. इसी दौरान हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर हरौली बुढ़िया मैया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया. लोगों ने घटना की सूचना की सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविकांत पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया तथा लोगों को सड़क से हटाकर यातायात परिचालन शुरू कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसे तीन पुत्री तथा दो पुत्र हैं. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि हरौली बुढ़िया मैया के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी थी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ट्रक व कार के धक्के में तीन लोग जख्मी

महुआ.

महुआ-हाजीपुर मार्ग पर पानापुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक व कार की टक्कर में कार सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सोमवार की सुबह करीब 8 बजे के पानापुर गांव के समीप महुआ की ओर से जा रही कार में हाजीपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. इस घटना में कार पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्रक को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version