अज्ञात बदमाशों ने गैरेज में लगायी आग, कार जलकर राख

सराय थाना क्षेत्र के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग पंचायत के इनायतपुर प्रबोधी गांव में रमईया टोला स्थित एक गैरेज में गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 10:54 PM

सराय.

सराय थाना क्षेत्र के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग पंचायत के इनायतपुर प्रबोधी गांव में रमईया टोला स्थित एक गैरेज में गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दिया. रात के आग की लपटें उठती देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. घटना की सूचना 112 की पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया. लेकिन तब तक कार का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में इनायतपुर प्रबोधी रमईया टोला निवासी रामानंद शर्मा के पुत्र नितेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया कि गांव स्थित मेरा गल्ला का दुकान है तथा दुकान के बगल में कार गैरेज है, जिसमें प्रतिदिन की भांति कार खड़ी थी. उसी दौरान गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दिया, जिससे कार जलकर राख हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

महुआ थाने की पुलिस ने जब्त की बालू लदा ट्रक, काटा गया चालान : महुआ.

एसपी के निर्देश पर महुआ थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सर्जिकल स्ट्राइक चलाकर बालू लदी तीन ट्रक को जब्त कर लिया. जिसमें दो ट्रक चालकों की ओर से सभी आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने के बाद छोड़ दिया गया. वहीं एक ट्रक चालक की आरे से कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर चालान काटा गया. पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार एसपी किशोर राय के निर्देश पर थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने दल बल के साथ अभियान चलाकर बालू लदी तीन ट्रक को जब्त कर लिया. दो का कागजात सही होने की स्थिति में छोड़ दिया गया. एक बालू लदी ट्रक का खनन विभाग के निर्देश पर तीन लाख 10 हजार 182 रुपये का चालान काटा गया. मालूम हो कि बीते सप्ताह से वरीय अधिकारियों के निर्देश पर महुआ थाने की पुलिस बालू लदी ट्रक तथा मिट्टी लदी ट्रैक्टर की लगातार जांच कर रही है. नियम का उल्लंघन करने वाले ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त किया जा रहा है.जिससे ट्रक तथा ट्रैक्टर चालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. ट्रक चालकों ने राज्य सरकार के स्टॉक से खरीद की गई बालू को ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री करने देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version