एक लाख रुपये रंगदारी की मांग कर बदमाशों ने दी हत्या की धमकी

महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर गांव के एक युवक से रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने पर पीड़ित युवक ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक युवक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 8:23 PM

हाजीपुर. महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर गांव के एक युवक से रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने पर पीड़ित युवक ने थाना में लिखित आवेदन देकर एक युवक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर गांव निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र रौशन कुमार सिंह ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि 29 जून को उसके मोबाइल पर एक नया नंबर सं कॉल आया. कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम आदित्य कुमार उर्फ मुस्कान पिता का नाम पिंटू सिंह, घर घुसकी पेठिया बताया तथा धमकी देते हुए बोला कि एकि लाख रुपये मेरे घर पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. इतना कहने के बाद फोन काट दिया. हत्या की धमकी मिलने के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया है. युवक ने पुलिस को आवेदन देकर जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version