22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की योजना बनाते चार बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार व चरस बरामद

गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलबा कुआरी गांव स्थित गाछी में अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर चारों को जेल भेज दिया है.

हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलबा कुआरी गांव स्थित गाछी में अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर चारों को जेल भेज दिया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने मादक पदार्थ चरस, हथियार एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है. गंगाब्रिज थाना की पुलिस इस मामले में सभी बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बदमाशों का संबंध नेपाल के जेल में बंद कुख्यात अपराधी से भी होने की जानकारी मिली है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को मीडिया को दी.एसपी ने बताया कि बुधवार की शाम गंगाब्रिज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बलवा कुआरी गांव स्थित गाछी में कुछ बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी वरीय अधिकारी को सूचना देते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस को देख कई अपराधी इधर उधर भागने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस बल के सहयोग से तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया. एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश सुमित कुमार उर्फ जमूरा के पास से पुलिस ने 1.125 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस, अजीत कुमार उर्फ सीके डॉन के पास से लोडेड देसी कट्टा एवं मिथुन कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. बताया गया कि सुमित के निशानदेही पर पुलिस ने चरस तस्कर अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान डीआईयू प्रभारी सुनील कुमार, गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन कुमार के साथ कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. सीतामढ़ी के एक ज्वेलरी शाॅप को लूटने के लिए बदमाशों ने की थी रेकी, वीडियो बरामद एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुमित कुमार से बरामद मोबाइल को जांच करने पर एक वीडियो मिला, जिसके संबंध में पूछताछ के दौरान बताया गया कि वीडियो सीतामढ़ी के एक ज्वेलरी शाॅप की है. जिसे नेपाल के जेल में बंद कुख्यात बदमाश सौरभ कुमार उर्फ बाहुबली के इशारे पर गैंग के द्वारा लूटने की योजना थी. रेकी कर लिया गया था, लेकिन लूटने से पहले ही गैंग के तीन लोग गिरफ्तार हो गए. बताया गया कि गिरफ्तार बदमाशों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि अर्जुन सिंह के साथ मिलकर गैंग के बदमाश चरस की खरीद बिक्री के साथ ही राहगीरों एवं व्यवसायियों से लूटपाट करते है. इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी सुमित कुमार उर्फ जमूरा, पिता- अशोक सिंह, ग्राम- कुआरी बुजुर्ग, थाना- गंगाब्रिज अर्जुन सिंह, पिता- स्व रामविलास सिंह, ग्राम- रहिमापुर, थाना- बिदुपुर अजीत कुमार उर्फ सीके डॉन, पिता- स्व रुदल राय, ग्राम- गांधी आश्रम, थाना- नगर, हाजीपुर मिथुन कुमार, पिता- जलंधर राय, ग्राम- धरमपुर, थाना- देसरी गिरफ्तार बदमाशों का है पुराना आपराधिक इतिहास एसपी ने बताया कि सुमित कुमार उर्फ जमूरा के विरुद्ध पटना एवं वैशाली जिले के कई थानों में कुल 9 कांड दर्ज पाए गए है. मुथुट फाइनेंस से लूट की घटना में भी वह शामिल था. उसके विरुद्ध पटना जिला के जक्कनपुर थाना में लूट के एक, सदर थाना में छिनतई, मारपीट एवं एनडीपीएस एक्ट के दो, राजापाकर थाना में छिनतई के एक, वैशाली थाना में आर्म्स एक्ट के एक, गंगाब्रिज थाना में आर्म्स एक्ट के एक एवं बिदुपुर थाना में आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले दर्ज पाए गए है. वही अजित कुमार उर्फ सीके डॉन के विरुद्ध नगर थाना में छिनतई एवं आर्म्स एक्ट के दो तथा महिला थाना में एक मामला दर्ज पाया गया है. अर्जुन सिंह तथा मिथुन कुमार के विरुद्ध बिदुपुर थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के एक एक मामले दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें