12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के लालच में नौकर ने ही कर दी थी मालकिन की गला रेतकर हत्या,पुलिस ने किया खुलासा

Hajipur murder revealed: हाजीपुर में महुआ थाना क्षेत्र के देसरी रोड स्थित पुरानी बाजार नीमतल्ला चौक के पास टीचर्स कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाली महिला की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Hajipur murder revealed: हाजीपुर में महुआ थाना क्षेत्र के देसरी रोड स्थित पुरानी बाजार नीमतल्ला चौक के पास टीचर्स कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाली महिला की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ा गया आरोपित महुआ मुकुंदपुर गांव निवासी शंभू साह के पुत्र मोनू कुमार उर्फ सुजीत कुमार पहले महिला के पति की दुकान पर काम करता था. दुकान में चोरी करने के आराेप में मालिक ने उसे काम से हटा दिया था. इसके बाद भी उसका मालिक के घर पर आता-जाता था. उनसे दस-पंद्रह हजार रुपये चोरी के लिए महिला की चाकू से गोदकर व गला रेत कर हत्या कर दी थी.

पुलिस ने किया खुलासा

यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने शुक्रवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि बीते 13 अगस्त की रात महुआ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में किराये के मकान में अपने पति व बच्चों के साथ रहने वाली दवा व्यवसायी सराय थाना क्षेत्र के बोअरिया गांव निवासी दवा व्यवसायी विपिन कुमार सिंह की पत्नी ब्यूटी कुमारी की गला रेतकर तथा चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की थी. एफएसएल ने भी इस मामले की जांच की थी. इस मामले में मृतका के पति ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी ने बताया कि हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी थी. टीम में डीआइयू भी शामिल थी. तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति की दवा दुकान पर पूर्व में काम करने वाले मोनू कुमार उर्फ सुजीत कुमार को हिरासत में लिया था.

पूछताछ के दौरान पूर्व नौकर ने खोला हत्या का राज :

पूछताछ के दौरान मोनू ने अकेले ही घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. आराेपित ने बताया कि वह मृतका की दवा दुकान पर काम करता था लेकिन पैसा चोरी के आराेप में विपिन सिंह ने उसे काम से निकाल दिया था. इसके बावजूद वह मृतका के घर आना-जाता था. घटना वाली रात ब्यूटी अपने कराये के मकान में अकेली थी. उसका पति अपने पैतृक घर बोअरिया गया हुआ था. उस रात आरोपित ब्यूटी के घर गया था, तो कोई सामान लाने के लिए आलमीरा से उसे पैसा देने लगी. इसी दौरान उसकी नजर अलमीरा में रखे दस-पंद्रह हजार रुपये पर पड़ गयी. इसके बाद मोनू ने पैसा चोरी करने का प्रयास कर ही रहा था कि ब्यूटी ने उसे देख लिया. इसके बाद दोनों के बीच नोंक-झोंक हुई और आराेपित ने सब्जी काटने वाली पहसुल से महिला के गर्दन पर वार कर दिया. इस दौरान आरोपित के शरीर पर भी कई जगह जख्म हो गये. महिला के गिरने के बाद आरोपित ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी और घर का ताला बाहर से बंद कर फरार हो गया.

मौके से पुलिस ने किया इन सामानों को बरामद :

एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने मौके से खून लगा पहसुल, दो चाकू, आरोपित का खून से सना सर्ट, एक तौलिया, एक जोड़ा चप्पल एवं एक टूटा हुआ ताला बरामद किया है. बताया गया कि हत्या के बाद आराेपित अहले सुबह नहा धोकर मौके पर पहुंचा हुआ था. उसके शरीर पर जख्म देख पुलिस काे उस पर शक हुआ था.

यह भी पढ़ें : कोलकाता डॉक्टर हत्या कांड के विरोध में आज बंद रहेंगे बिहार के सभी अस्पतालों की ओपीडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें