पत्नी के साथ विवाद को नहीं सुलझाने से नाराज युवक ने विधायक मुकेश रौशन को दी थी जान से मारने की धमकी

महुआ से राजद विधायक डॉ मुकेश राैशन काे उनके माेबाइल पर जान से मारने व दफ्तर में आग लगाने की धमकी देने वाले की पुलिस ने पहचान कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:24 PM

पटना़

महुआ से राजद विधायक डॉ मुकेश राैशन काे उनके माेबाइल पर जान से मारने व दफ्तर में आग लगाने की धमकी देने वाले की पुलिस ने पहचान कर ली है. कोतवाली के डीएसपी विधि-व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि विधायक डॉ मुकेश रौशन को धमकी देने वाला मनीष नामक युवक उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है. वह फिलहाल गाजियाबाद में एक निजी कंपनी में काम करता है. पुलिस ने जब कॉल कर उससे बात की, ताे उसने बताया कि मेरी पत्नी से विवाद चल रहा है. मैंने कई बार विधायक से मिलने की कोशिश की, लेकिन विधायक डॉ मुकेश रौशन मुझे समय ही नहीं दे पा रहे थे. डीएसपी ने बताया कि पुलिस उसे लाने के लिए गाजियाबाद रवाना हाे चुकी है. मालूम हो कि विधायक डॉ मुकेश रौशन को सोमवार को शाम छह बजे एक अनजान नंबर 7417173317 से तीन-चार बार काॅल आया. फोन करने वाला उन्हें जान से मारने व उनके दफ्तर में आग लगा देने की धमकी दी थी. उस समय विधायक अपने क्षेेत्र में थे. एसएसपी राजीव मिश्रा को विधायक द्वारा आवेदन मिलते ही कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था.

चोरी के ट्रैक्टर के साथ एक चोर गिरफ्तार : पातेपुर.

बलिगांव थाना की पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने चोर के घर से एक ट्रैक्टर बरामद किया है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष डीके महतो ने बताया कि सोमवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव निवासी शिवजी राय के पुत्र सुरेश राय के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर चोरी की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर के मालिक सुरेश राय से गाड़ी का कागजात दिखाने के लिए कहा. बताया गया कि ट्रैक्टर के मालिक ने किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखाया तथा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर सुरेश राय को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार चोर के विरुद्ध चोरी का ट्रैक्टर रखने के आरोप में जेल भेज दिया है. पुलिस बरामद ट्रैक्टर के असली मालिक का पता लगाने तथा मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version