Hajipur News : सफदरजंग के तर्ज पर सदर अस्पताल में भी विकसित होगा एमएनसीयू

हाजीपुर सदर अस्पताल में संचालित 24 बेडों वाली विशेष नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) काे अपग्रेड कर मातृत्व विशेष नवजात शिशु इकाई करने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बताया कि सफदरजंग हॉस्पिटल, नयी दिल्ली में आठ बेडों से इसकी शुरुआत कर इसे साठ बेड का किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:33 PM

हाजीपुर. हाजीपुर सदर अस्पताल में संचालित 24 बेडों वाली विशेष नवजात शिशु इकाई (एसएनसीयू) काे अपग्रेड कर मातृत्व विशेष नवजात शिशु इकाई (एमएनसीयू) करने को लेकर डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. बैठक में गेट फाउंडेशन के सलाहकार व वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हरीश चेलानी ने बताया कि मातृत्व विशेष नवजात शिशु इकाई (एमएनसीयू) के बन जाने से शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आयेगी. उन्होंने बताया कि सफदरजंग हॉस्पिटल, नयी दिल्ली में आठ बेडों से इसकी शुरुआत कर इसे साठ बेड का किया गया. इसका काफी सार्थक परिणाम देखने को मिला है. सदर अस्पताल, हाजीपुर में भी इसकी काफी संभावनाएं हैं. इसके लिए यहां उपयुक्त जगह, चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स की टीम भी उपलब्ध है. डीएम ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को इस पर मिलकर काम करने तथा इसका रोडमैप बनाने का निर्देश दिया. साथ ही राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना में इसका एक प्रस्ताव जल्द से जल्द भेजने का निर्देश दिया. साथ ही राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी को बोला गया कि कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना से इसकी स्वीकृति प्राप्त कर इस संबंध में सूचित करें. कहा कि मातृत्व विशेष नवजात शिशु इकाई (एमएनसीयू) के तैयार होने में जो भी लॉजिस्टीक एवं अन्य सुविधा में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर अविलंब उसके विषय में बताएं, ताकि अन्य जगहों से इसकी व्यवस्था करायी जा सके. साथ ही साथ इसको तैयार करने के लिए एक माह का लक्ष्य दिया गया. बैठक में उपस्थित सभी विशेषज्ञों ने आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र यथा प्रशिक्षण, मेंटरिंग, गैप एनालिसिस आदि दूर कर इसमें सहयोग प्रदान करेंगे. बैठक में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना डॉ बीपी राय, कोर टीम मेंबर पीरामल डॉ पंंकज मिश्रा, सलाहकार पीरामल डॉ अनुराधा, लीड, एमएनसीएच गेट फाउंडेशन अंशिता पाटिल, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पीरामल एसओएच के राज्य एवं जिला स्तरीय दल, विशेष नवजात शिशु इकाई एवं प्रसव वार्ड के चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version