hajipur news. मोइनुल हक मेमोरियल फुटबॉल कप के लिए ट्रायल 27 से

कैंप में 200 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है़, ट्रायल के बाद वैशाली टीम का चयन किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:07 PM

हाजीपुर. बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित हो रहे 72वें स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप मोइनुल हक मेमोरियल फुटबॉल कप 2024 के लिए ट्रायल कैंप का आयोजन कन्हौली खेल मैदान में किया जायेगा. यह जानकारी रविवार को वैशाली जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव रविंद्र सिंह एवं स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने दी. उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के लिए ट्रायल कैंप का आयोजन कन्हौली खेल मैदान में 27 से 31 दिसंबर तक किया जायेगा. इस कैंप में 200 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. ट्रायल के बाद वैशाली टीम का चयन किया जायेगा. इसका मैच 6 से 10 जनवरी तक पूर्वी चंपारण के अरेराज में आयोजित चैंपियनशिप में होना है. कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेवारी स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान को दी गयी है. उन्होंने बताया कि संस्था लगातार प्रयास कर रही है कि वैशाली जिला एवं बिहार के अंदर खेल की प्रतिभा को आगे बढ़ाया जाये. इसी कड़ी में ट्रायल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. बताया कि ट्रायल कैंप को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जोड़ा गया है, ताकि खिलाड़ियों के बीच बाल विवाह मुक्त भारत के संदेश को व्यापक रूप से प्रचारित किया जा सके.

इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी पवन सिंह, धीरज कुमार, अरविंद मांझी, मनजीत कुमार साह, राजेश सिंह, शमशेर कुमार, ऋषि रंजन, सुनील कुमार, पोलक कुमार ने भी अपनी बातों को रखा तथा ट्रायल कैंप के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version