hajipur news. 16 किलो गांजा के साथ मां-बेटी समेत चार तस्कर गिरफ्तार
सराय थाना की पुलिस ने एनएच-22 स्थित टोल प्लाजा के पास से किया गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
हाजीपुर. सराय थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास से 16 किलोग्राम गांजा के साथ कार सवार मां-बेटी समेत चार तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है. चारों तस्कर नेपाल से गांजा लेकर पटना सप्लाई करने जा रहे थे. सभी का पूर्व के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने सोमवार को मीडिया को दी. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात सराय थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार पर सवार चार तस्कर मुजफ्फरपुर की ओर से गांजा का खेप लेकर पटना की ओर जा रहे है. सूचना मिलते ही सराय थाना की पुलिस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रोड स्थित टोल प्लाजा के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया. इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे एक कार चालक ने वाहन जांच देख कार घुमा कर भागने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे कार को पकड़ लिया गया. कार पर दो महिला तथा दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 16 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा, दो हजार रुपये नकद तथा पांच मोबाइल बरामद किया गया. गांजा बरामद होने के बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया.
पटना जिले के रहने वाले हैं सभी तस्कर
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना जिला के पटना सिटी थाना चौक कचौरी गली निवासी लालू राय के पुत्र गोलू कुमार, सलेमपुर थाना क्षेत्र के काला दियारा गांव निवासी स्व रामजी राय के पुत्र जलेश्वर राय, अथमगोला थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी दयानंद सिंह की पुत्री खुशबू कुमारी तथा पत्नी चंद्रमा देवी के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में चारों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. एसपी ने बताया कि टोल के पास से गांजा के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है