Hajipur News : बदमाश ने महिला से लूट लिये रुपये व आभूषण, कार चालक हिरासत में
Hajipur News : नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ चौक के पास मायके जा रही महिला से बदमाशों ने 20 हजार रुपये नकद तथा आभूषण लूट लिये. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार के चालक को गिरफ्तार कर नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.
हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ चौक के पास मायके जा रही महिला से बदमाशों ने 20 हजार रुपये नकद तथा आभूषण लूट लिये. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार के चालक को गिरफ्तार कर नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पीड़ित महिला ने नगर थाने में आवेदन देकर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण गांव निवासी स्व ललेंद्र कुमार राय की पत्नी ललिता देवी ने नगर थाने की पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को गांव के ही एक किराये की कार से सोनपुर स्थित अपने मायके जा रही थी. इसी दौरान कार जैसे ही जढ़ुआ पुल के पास पहुंची कि एक बदमाश ने चालक को सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए चालान काटने का बहाना बना कर कार को साइड में खड़ा करा दिया. कार के रुकते ही बदमाश कार में घुस गया तथा महिला के पास से 20 हजार रुपये नकद तथा सोने का जिउतिया, दो सोने की अंगूठी एवं एक सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. महिला ने बताया कि कार के चालक इस दौरान कुछ भी नहीं बोला. बदमाश के भागने के बाद महिला ने तुरंत हाजीपुर में रह रहे अपने बेटे को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही उसके पुत्र ने मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के चालक से पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लेकर नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने कार के मालिक को घटना की जानकारी दी. महिला का आरोप है कि कार के चालक ने ही किसी बदमाश से मिलीभगत कर लूट की घटना को अंजाम दिलवाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है