Hajipur News:नगर परिषद की कार्यकारिणी की बैठक में आधा दर्जन से अधिक एजेंडों पर लगी मुहर
हाजीपुर नगर परिषद कार्यालय सभागार में नगर परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक की गयी. बैठक में आधा दर्जन से अधिक एजेंडों पर चर्चा की गयी. साथ विकास योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर रणनीति बनायी गयी.
कौनहारा घाट पर शव जलाने व स्नान पूजा के लिए अलग-अलग होगी व्यवस्था
हाजीपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में नगर परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति संगीता कुमारी ने की, वहीं संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने किया. बैठक में आधा दर्जन से अधिक एजेंडों पर चर्चा की गयी. साथ विकास योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में मुख्य रूप से कौनहारा घाट पर दाह-संस्कार के लिए आये लोगों से मल्लिक के द्वारा मनमाने तरीके से पैसे की मांग पर रोक लगाने को निर्णय लिया गया तथा अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगाें का निबंधन करने के लिए कार्यालय स्थापित करने को लेकर प्रस्ताव लिया गया. इसके साथ ही कौनहारा घाट पर शव के अंतिम संस्कार तथा लोगाें के स्नान एवं पूजा के लिए अलग-अलग घाट निर्धारित करने को लेकर एजेंडा तय किया गया है. बैठक में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह, उप सभापति कंचन कुमारी, सभी वार्ड पार्षद के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. नगर परिषद कार्यालय सभागार में मंगलवार को हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति संगीता कुमारी ने नगर परिषद क्षेत्र के विकास को लेकर चलायी जाने वाली योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में सभी वार्डों में सामुदायिक भवन तथा सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव लिया गया, वहीं वार्ड पार्षदों काे इसके लिए स्थल चयन करने तथा इसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही गयी. इस दौरान सभापति ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत नगर परिषद क्षेत्र में जितने भी लाभुक हैं उन्हें 31 दिसंबर तक योजना का लाभ देना है. इसके लिए लोगों से ऑनलाइन आवेदन मंगाया जा रहा है.कौनहारा घाट पर जलाये जाने वाले शव का होगा निबंधन
बैठक में कौनहारा घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. इसके तहत कौनहारा घाट पर बने पार्क का सौंदर्यीकरण के साथ ही शव जलाने के नाम पर लोगों से मल्लिक के द्वारा मनमानी पैसा वसूली पर रोक लगाने के लिए राशि निर्धारण को लेकर एजेंडा तय किया गया. इसके लिए घाट पर एक निबंधन कार्यालय स्थापित करने तथा जलाये जाने वाले शव का निबंधन करने के साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को कौनहारा घाट स्थित कार्यालय से ही मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
घाट पर साफ-सफाई की होगी मुकम्मल व्यवस्था
बैठक में कौनहारा घाट के पार्क की सौंदर्यीकरण के साथ ही शव जलाने के लिए स्थल चयनित कर चहारदीवारी कराने तथा स्नान एवं पूजा वाले घाट की घेराबंदी कराने, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने आदि पर चर्चा की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी के लिए बैठक में फिलहाल सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी है. योजना पारित होने के बाद आधिकारिक स्वीकृति के लिए भेजी जायेगी. आधिकारिक स्वीकृति मिलने के बाद कार्य प्रारंभ किया जायेगा. बताया गया कि बैठक में शहर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता सर्वेक्षण में हाजीपुर की बेहतर रैंकिंग को लेकर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है