करेंट की चपेट में आने से मां-बेटी की गयी जान
वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के रामदौली गांव में गुरुवार की दोपहर करेंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गयी.
वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के रामदौली गांव में गुरुवार की दोपहर करेंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका सीमा कुमारी रामदौली गांव निवासी राकेश महतो की पत्नी व उसकी पुत्री सिमरन कुमारी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे सीमा कुमारी अपनी पुत्री सिमरन के साथ बकरी का चारा लाने के लिए केला बगान में गयी थी. अचानक दोनों मां-बेटी केला बगान से गुजर रहे करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी. इस घटना के बाद दोनों मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी. थोड़ी देर बाद उधर से गुजर रहे लोगों की नजर दोनों मां-बेटी पर पड़ी. उनके शोर मचाने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. करेंट से मौत की सूचना पर रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गये. दोनों शवों को बगल के एक दरवाजे पर रखा गया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. बिदुपुर थाने के एसआइ उपेंद्र प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतका का पति राकेश महतो दैनिक मजदूरी करता है. उसे तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं. इस घटना के बाद मृतका के पति व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है