सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

हाजीपुर-पटना मार्ग पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक 34 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राय गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी राम नरेश राय का पुत्र था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:46 PM
an image

हाजीपुर. हाजीपुर-पटना मार्ग पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक 34 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राय गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी राम नरेश राय का पुत्र था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-पटना मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर तेरसिया गांव निवासी राजेश कुमार किसी काम से बाइक से हाजीपुर आ रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी. इस घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौके पर जुटे लोगों ने युवक की पहचान की और घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष राकेश रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण घटनास्थल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश चालक का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसे दो पुत्र और दो पुत्री है. इस संबंध में औद्याेगिक थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरसिया चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी थी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version