hajipur news. सड़कों पर पसरी रेत व मिट्टी को नगर परिषद ने कराया साफ

बिना ढंके बालू लोड कर जा रही ट्रैक्टर इंडस्ट्रियल एरिया से जब्त, वसूला गया पांच हजार रुपये जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:30 PM

हाजीपुर

. शहर में हवा के प्रदूषण लेवल को कम करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. अभियान के तहत शुक्रवार को नगर परिषद प्रशासन ने सड़कों पर उड़ रही धूल को कम करने के लिए पानी का छिड़काव कराया. विभिन्न मार्गों पर जमा धूल को हटाने एवं सफाई कराने में जुट गयी. इस दौरान नगर परिषद के सिटी मैनेजर ने बिना ढंके बालू लोड कर जा रहे एक ट्रैक्टर को इंडस्ट्रियल एरिया से जब्त कर 5 हजार रुपये जुर्माना वसूल की. नगर परिषद के अभियान से खासकर कचरा जलाने वाले लोगों में हड़कंप मची है. शहर का एक्यूआई लेवल खतरे के निशान से ऊपर आने के बाद जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद नगर परिषद प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रही है. प्रदूषण लेवल कम करने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे है. मालूम हो कि शहर का एक्यूआई लेवल कम करने एवं मॉनिटरिंग के साथ कार्रवाई के लिए डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की 14 टीम गठित की गयी है. टीम लगातार अपने कार्य में लगी है. हालांकि इस दौरान कई जगहों पर अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है. जिला प्रशासन के निर्देश पर सड़क किनारे डंप किए गए कचरे में शुक्रवार को भी कई स्थानों पर आग जलती रही.

सड़क पर उड़ती धूल व धुआं के कारण बढ़ रहा वायु प्रदूषण

शहर में हवा दूषित होने का मुख्य कारण सड़कों पर सफाई के नाम पर खानापूर्ति तथा शहर से निकलने वाली हजारों टन कचरा को सड़क किनारे डंप कर जलाना बन रहा है. शहरवासियों ने बताया कि नगर परिषद के कर्मी रात के अंधेरे में शहर से निकलने वाली सैकड़ों ट्रॉली गीला एवं प्लास्टिक युक्त सूखा कचरा को शहर से ले जा कर महुआ रोड, छपरा रोड, मुजफ्फरपुर रोड तथा गर्दनिया चौक रोड में डंप किया जा रहा है. जहां दुर्गंध फैलने पर स्थानीय लोग कचरा में आग लगा देते है. जिससे निकलने वाली जहरीली गैस के कारण हवा दूषित हो रही है. यही कारण है कि शहर का एक्यूआई लेवल घटने का नाम नहीं ले रहा है.

सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला ने बताया कि शहर में एक्यूआइ लेवल को कम करने के लिए नगर परिषद की टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया में विशेष अभियान चलाकर सड़क पर जमी धूल एवं मिट्टी को साफ कराया गया है. इस दौरान इस दौरान सड़कों पर पानी का छिड़काव के साथ ही जेसीबी की सहायता से मिट्टी को हटा कर सड़क को साफ करा दिया गया है. कचरा जलाने वालाें के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बिना ढंके खुले में बालू या मिट्टी का परिवहन करने वाले वाहन चालकों को पकड़ कर जुर्माना वसूला जा रहा है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version