हाजीपुर. शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. अभियान के दौरान नगर परिषद की एंटी अतिक्रमण टीम ने शहर के विभिन्न मार्गों पर दुकानदारों द्वारा नालाें पर अवैध कब्जा कर दुकान के आगे लगे छतरी को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया. नगर परिषद द्वारा अभियान चलाए जाने से खास कर दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस दाैरान नगर परिषद द्वारा कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया.सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला ने बताया कि शहर में दुकानदाराें द्वारा नाला एवं सड़क किनारे अवैध कब्जा करने को लेकर नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार के निर्देश पर शहर के सुभाष चौक से मरई रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दर्जनों दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे ऐस्वेस्टस तथा टीन के चादर की छतरी लगाई गयी थी जिसे जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. बताया गया कि सड़क के दोनों किनारे दुकानदार द्वारा सड़क को अतिक्रमित कर सामान रख दिया जाता है, जिससे सड़क काफी संकड़ी हो जाती है. सड़क संकड़ी हाेने के कारण राहगीरों के साथ अन्य लोगों को भी आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बताया गया कि उक्त मार्ग पर अतिक्रमण हटाए जाने के बाद दोनों तरफ 14 फूट सड़क को क्लीयर कराया गया है. अभियान के दाैरान लगभग एक दर्जन दुकानदार से कुल 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.
नगर परिषद प्रशासन ने लोगों से की अतिक्रमण हटाने की अपील
नगर परिषद के सिटी मैनेजर ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने दुकानदारों एवं आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी दुकानदार या व्यवसायी अपने दुकान के सामने नाला या सड़क को अतिक्रमित कर रखे है वे स्वयं सड़क या नाला को खाली कर दे. अन्यथा नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधी धावा दल के द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान हुए नुकसान का जिम्मेदार स्वयं दुकानदार होंगे. साथ ही सिटी मैनेजर ने बताया है कि जो दुकानदार अपने दु़कान के सामने सड़क पर किसी अन्य ठेला या फुटपाथी दुकानदार को लगाने से मना नहीं करते है तो नगर परिषद प्रशासन सड़क जाम में दुकानदार की संलिप्तता मानते हुए उक्त दुकानदार से भी जुर्माना वसूल करेगी.
दुकानदारों को पहले ही कई बार दी जा चुकी है चेतावनी
सिटी मैनेजर ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए कई माह पहले से माइकिंग एवं अन्य माध्यमों से दुकानदारों को चेतावनी दी जा चुकी है. दर्जनाें बार चेतावनी के बाद भी सड़क किनारे या नाला पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों द्वारा दुकान लगाया जा रहा है. इसके लिए ही अतिक्रमण निरोधी धावा दल बनाया गया है. बताया गया कि शहर के बड़े व्यवसायी दुकान के आगे सड़क पर ही गाड़ी पार्किंग करा रहें है. वैसे दु़कानदाराें के विरुद्ध भी नगर परिषद प्रशासन कार्रवाई करेगी. उन्होंने वैसे व्यवसायी से भी अपनी पार्किंग की व्यवस्था कराने की अपील की है.