Loading election data...

नगर परिषद प्रशासन ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, जुर्माना की हुई वसूली

शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने शनिवार को एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. शहर के डाकबंगला रोड तथा यादव चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान धावा दल ने दर्जनों दुकानदारों का चालान काट कर 15 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना भी वसूल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:58 PM

हाजीपुर. शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने शनिवार को एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. शहर के डाकबंगला रोड तथा यादव चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान धावा दल ने दर्जनों दुकानदारों का चालान काट कर 15 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना भी वसूल किया. वहीं लोगों से सड़क किनारे बने नाले पर दुकान नहीं लगाने तथा दुकान लगाने पर अभियान के तहत कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर परिषद प्रशासन के कई अधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.शहर में दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से सड़क किनारे तथा नाला पर दुकान सजाने एवं सड़क को अवरुद्ध किए जाने को लेकर नगर परिषद के ईओ संजीव कुमार के निर्देश पर सिटी मैनेजर अरविंद कुमार निराला के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर परिषद के अभियान से शहर के कई मार्गों पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया. अतिक्रमण निरोधी धावा दल के शहर में निकलते ही कई मार्गों पर दुकानदार अपने अपने सामान हटाने में जुट गए वही कई जगहों पर धावा दल के कर्मियों ने जबरदस्ती नाला पर लगाए दुकान से सामानों को हटाया. दुकानों के आगे नाले पर सामान रख कर किया था कब्जा सिटी मैनेजर ने बताया कि शनिवार को शहर के डाकबंगला रोड स्थित बाइक सर्विसिंग करने वाले एवं अन्य दर्जनों दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने के दौरान कुल 15 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया है. इसके साथ ही डाकबंगला रोड से यादव चौक जाने वाली सड़क में फर्नीचर दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे बने नाला पर अवैध कब्जा कर दुकान सजाया गया था. नगर परिषद का धावा दल ने सभी दुकानदारों का सामान हटवाकर मार्ग को क्लीयर कराया गया. सिटी मौनेजर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगी. जो भी दुकानदार नाला या सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाएंगे उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इसकी सूचना पूर्व में भी शहर वासियों को दी जा चुकी है. सूचना के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर परिषद का धावा दल द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा. इस दौरान हुए नुकसान की भरपाई का जिम्मेदार दुकानदार स्वयं होंगे. इस दौरान सिटी मैनेजर के साथ मोहित अभिषेक, टैक्स कलेक्टर पवन कुमार, रंजन कुमार, विकेश कुमार, जेई कृष्णा प्रसाद एवं धावा दल के कर्मचारी एवं पुलिस मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version