18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों पर चला नगर परिषद का बुलडोजर

शहर में अतिक्रमण के कारण लगने वाली जाम को लेकर नगर परिषद प्रशासन एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर के कई मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां नगर परिषद प्रशासन ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों का चालान काट कर जुर्माना वसूला.

हाजीपुर शहर में अतिक्रमण के कारण लगने वाली जाम को लेकर नगर परिषद प्रशासन एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर के कई मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां नगर परिषद प्रशासन ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों का चालान काट कर जुर्माना वसूला. वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस ने सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से लगाए गए वाहन चालकाें का चालान काट कर जुर्माना वसूल किया. इस दौरान कई जगहों पर दुकान के आगे अस्थायी रूप से निर्माण कराए गए छतरी को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया. शहर को अतिक्रमणमुक्त रखने के लिए नगर परिषद प्रशासन एवं यातायात पुलिस लगातार अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चला रही है. इस दौरान मंगलवार को शहर के कई मुख्य मार्गों पर नगर परिषद ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर बुलडाेजर चलवाया. नगर परिषद के कार्रवाई से दर्जनों दुकानदारों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा नगर परिषद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने से खासकर दुकानदारों एवं स्ट्रीट वेंडरों में हड़कंप मच गया. इओ के निर्देश पर चलाया गया अभियान : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के निर्देश पर सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला एवं यातायात थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधी दस्ता द्वारा शहर के संस्कृत कॉलेज से सुभाष चौक होते हुए राजेंद्र चौक, गांधी चौक, त्रिमूर्ति चौक, स्टेशन रोड, अनवरपुर चौक से सिनेमा रोड होते हुए राजेंद्र चौक तक सड़क के दोनों किनारों में दुकान के आगे सामान रख कर बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. सिटी मैनेजर ने बताया कि शहर में दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे नाला पर अवैध रूप से कब्जा कर सामान रखकर बेचा जाता है. कई स्थानों पर दुकानदारों ने दुकान के आगे एसबेस्टस या टीन के चादर से नाले को अतिक्रमित कर लिया है. जिससे सामान खरीदने वाले ग्राहक सड़क पर अपनी बाइक या अन्य वाहन खड़े कर देते हैं जिससे सड़क संकरी होकर जाम हो जाती है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई मोहल्लों से शिकायत मिलने के बाद यातायात पुलिस के सहयोग से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगी. दुकानदारों व वाहन मालिकों से वसूला गया जुर्माना : नगर परिषद के सिटी मैनेजर ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम ने कुल 28 दुकानदारों का चालान काटकर 13 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल की है. इसके साथ ही यातायात पुलिस ने सड़क किनारे वाहन पार्किंग करने वाले दर्जनों वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान काटा है. इस दौरान कई मार्गों पर स्ट्रीट वेंडरों से भी जुर्माना वसूला गया है. सिटी मैनेजर ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकान के आगे बने नाला पर किसी भी हाल में दुकान नहीं लगाएं. दुकान के आगे सड़क पर वाहन खड़े पाए जाने पर सड़क जाम का जिम्मेदार मानते हुए दुकानदार से ही जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए नुकसान का जिम्मेदार भी दुकानदार ही हाेंगे. अभियान में कैश कलेक्टर बच्चा चौधरी, रंजन कुमार, विकेश कुमार के साथ अतिक्रमण निरोधी दस्ता के सभी कर्मी एवं पुलिस प्रशासन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें