पातेपुर. बलिगांव थाना क पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकमिरबांकी गांव में बीते दिनों भूमि विवाद में अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष डीके महतो ने बताया कि थाना क्षेत्र के चकमिरबांकी गांव में बीते सोमवार की शाम भूमि विवाद में हुई मारपीट में घायल अधेड़ रामप्रवेश राय की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतक की पुत्री प्रीति कुमारी के फर्द बयान के आधार पर 23 नामजद तथा आठ दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक नामजद आरोपित चकमिरबांकी गांव निवासी स्व जुगेश्वर राय के पुत्र रामविलास राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि घटना का मुख्य आरोपित घर छोड़ कर फरार बताया गया है. मालूम हो कि चकमिरबांकी गांव में बीते सोमवार की शाम पूर्व के भूमि विवाद को लेकर आरोपितों ने रामप्रवेश राय की चाकू एवं भाला से गोदकर तथा लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है