Murder In Vaishali: हाजीपुर में आम के पेड़ से लटका मिला दंपती का शव, भाग कर की थी शादी

Murder In Vaishali: हाजीपुर के देसरी थाना क्षेत्र के खोखसा कल्याण गांव में एक दंपति का शव बरामद हुआ है. एक बगीचे में आम के पेड़ से लटका शव मिला है. करीब दो साल पहले दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली थी. दोनों की एक बच्ची है.

By Ashish Jha | June 26, 2024 2:19 PM

Murder In Vaishali: हाजीपुर. हाजीपुर के देसरी थाना क्षेत्र के खोखसा कल्याण गांव में एक बगीचे में आम के पेड़ से लटका एक प्रेमी जोड़े का शव मिला है. एक ही दुपट्टा, दोनों के गर्दन में लपेटा हुआ मिला. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने देसरी थाना के पुलिस पदाधिकारी को दी. घटना की सूचना मिलते ही देसरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. पुलिस प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कह रही है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि दोनों की हत्या करके शव को टांग दिया गया है. पुलिस का कहना है कि सोनी 6 महीने से अपने मायके में ही रह रही थी. सोनी और अजीत का घर आमने-सामने है.

पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से गहन पूछताछ की

पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से गहन पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान लखनपुर लार गांव निवासी शिवनारायण मांझी के 25 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार एवं फटिकवारा गांव निवासी अनिल मांझी के 22 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है. दोनों प्रेमी जोड़े ने करीब डेढ़ साल पहले घर से भाग कर कहीं चले गए थे. सोनी कुमारी की शादी करीब 2 साल पहले समस्तीपुर जिले के सिमरी गांव में हुई थी और डेढ़ साल का एक बच्ची भी है. कुछ दिनों के बाद दोनों अपने घर लौटे थे. मृतक की छोटी बहन की शादी तीन दिन पहले हुई है.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

पुलिस आत्महत्या का एंगल निकाल रही

देसरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा आम के पेड़ में शव लटके होने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई. उन्होंने बताया कि दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पूर्व से दोनों का प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था. अजीत के पिता राजमिस्त्री का काम करता था. अजीत के भाई विकास ने बताया कि हमलोगों को सुबह पता चला कि आपका भाई का शव आम के बगीचे में पेड़ से लटका हुआ है. सोनी के पिता अनिल मांझी ने बताया कि आम की गाछी में कुछ बच्चे आम चुनने गए तो पता चला कि सोनी और एक लड़का का शव मिलने पेड़ से लटका हुआ है.

Next Article

Exit mobile version