23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. कुख्यात छोटे सरकार की हत्या के आरोपित समेत छह बदमाश गिरफ्तार

दानापुर कोर्ट में पेशी के दौरान पिछले वर्ष छोटे सरकार की कर दी गयी थी हत्या, एसटीएफ, डीआइयू व वैशाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस की स्टीकर लगी एक्सयूवी से घूम रहे थे सभी बदमाश

हाजीपुर. दानापुर कोर्ट कैंपस में एक बंदी की पेशी के दौरान हत्या में शामिल कुख्यात मिथलेश कुमार व उसके पांच साथियों को वैशाली थाना की पुलिस ने एसटीएफ व डीआइयू के सहयोग से गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस की स्टीकर लगी दो एक्सयूवी कार, सात मोबाइल, फर्जी नाम से जारी एक सिमकार्ड व राउटर बरामद किया गया है. पकड़े गये सभी बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं. यह जानकारी रविवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. बताया जाता है कि बीते शनिवार की शाम एसटीएफ की सूचना पर वैशाली थाना के ब्लॉक चौक पर थाना के समीप एसटीएफ, डीआइयू व वैशाली थाना की पुलिस ने लालगंज से सरैया की ओर जा रही पुलिस की स्टीकर लगी दो एक्सयूवी कार को रोक लिया. दोनों कार पर तीन-तीन लोग सवार थे. जांच के दौरान पुलिस की स्टीकर फर्जी निकली. इसके बाद पुलिस ने सभी छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पकड़ा गया मिथलेश कुमार ने पिछले वर्ष 15 दिसंबर 2023 को दानापुर कोर्ट में पेशी के दौरान बिहटा सिकंदरपुर के रहने वाले कुख्यात अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मिथलेश पर दानापुर, पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया, मुजफ्फरपुर के सरैया, ब्रह्मपुरा, पारू, सदर, सीसीटीएसआर व वैशाली थाना में लूट, हत्या, डकैती व आर्म्स एक्ट से संबंधित एक दर्जन मामले दर्ज हैं. वहीं उसके साथ पकड़े गये रौशन कुमार मिश्रा व पवन कुमार का भी काफी लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. रौशन पर मुजफ्फरपुर के बरूराज में एक व पवन के विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिले के सदर व सरैया थाना में चार मामले दर्ज हैं.

फर्जी नाम-पता से जारी सिम करता था इस्तेमाल

तलाशी के दौरान पुलिस ने कुख्यात मिथलेश के पास से बरामद मोबाइल व राउटर में लगा सिमकार्ड जांच के दौरान फर्जी निकला. सिमकार्ड उसके नाम से नहीं बल्कि किसी और के नाम से जारी थी. कुख्यात मिथेलश फर्जी नाम-पता से जारी सिमकार्ड का उपयोग किया करता था.

इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी

मिथलेश कुमार, पिता-स्व अवधेश प्रसाद, जैतपुर नवादा, थाना-जैतपुर, मुजफ्फरपुर.

रौशन कुमार, पिता-अशोक कुमार सिंह, कोल्हुआ, थाना-सरैया, मुजफ्फरपुर.

पवन कुमार, पिता-बृजबिहारी राय, अल्कापुरी, थाना-सदर, मुजफ्फरपुर.

दीपक कुमार, पिता-युगल किशोर सिंह, जैतपुर नवादा, जैतपुर, मुजफ्फरपुर.

मनीष कुमार, पिता-स्व श्रीराम भार्मा, पताही, थाना-सदर, मुजफ्फरपुर.

रौशन कुमार मिश्रा, पिता-नंद किशोर मिश्रा, धरमपुर इशहाक, थाना-बरूराज, मुजफ्फरपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें