बुद्धा कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में नमामि व मानसी ने गोल्ड पर जमाया कब्जा

पटना में आयोजित बुद्धा कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 में वैशाली जिले के खिलाड़ियों ने हर वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया. वैशाली कराटे संघ की अध्यक्ष रूपाली कुमारी और सचिव रवि कुमार राय ने बताया कि रविवार को इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 8:59 PM

हाजीपुर. पटना में आयोजित बुद्धा कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 में वैशाली जिले के खिलाड़ियों ने हर वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया. वैशाली कराटे संघ की अध्यक्ष रूपाली कुमारी और सचिव रवि कुमार राय ने बताया कि रविवार को इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए. वैशाली जिला से कुल 37 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए और हर वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किया. हाजीपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स से दो बालिका खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया. विजयी खिलाड़ियों में अदलवारी निवासी मिक्की तिवारी और विश्व दीपक सिंह की बड़ी पुत्री नमामि कश्यप ने 5 वर्षीय 25 किलो सब जूनियर कुमिते वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा पूजा देवी और धर्मेंद्र मांझी की छोटी पुत्री मानसी मांझी ने 9 वर्ष 30 किलो बालिका सब जूनियर वर्ग से लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक प्राप्त किया. बिहार कराटे संघ के सचिव पंकज कांबली ने इन बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version