hajipur news. पैक्स मतदाता सूची से नाम हटाने से नाराज लाेगों ने सौंपा ज्ञापन
वैशाली प्रखंड क्षेत्र की महमदपुर पंचायत मे पैक्स चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची से नाम हटाने से लोगों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है
वैशाली. वैशाली प्रखंड क्षेत्र की महमदपुर पंचायत मे पैक्स चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची से नाम हटाने से लोगों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. दिये गये आवेदन में आरोप लगाया है कि वर्ष 2019 के पैक्स मतदाता सूची 2642 मतदाता थे. उस सूची से 800 मतदाताओं का नाम हटा कर 232 नया मतदाता का नाम जोड़ दिया गया. आरोप है कि मतदाता सूची से नाम हटाने के पहले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की नोटिस एवं सूचना नहीं दी गयी. आवेदन के अनुसार विभाग का ऐसा निर्देश है कि पिछले चुनाव की मतदाता सूची से किसी भी मतदाता का नाम नहीं हटाना है. ग्रामीण कुंदन कुमार, सुदामा देवी, मीणा देवी आदि ने आवेदन में आरोप लगाया है कि पैक्स मतदाता सूचि का प्रारूप पैक्स प्रबंधक द्वारा तैयार किया जाना है, जबकि यह कार्य पैक्स अध्यक्ष द्वारा किया गया है. मतदाता सूची प्रारूप पर पैक्स प्रबंधक का हस्ताक्षर नहीं होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए इस अनियमितता बरतने का आरोप लगाया हे. वहीं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अंजनी कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है