राजापाकर . राजापाकर थाना क्षेत्र की राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर आठ में शुक्रवार की दोपहर पटना नारकोटिक्स एवं वैशाली डीआइयू ने एक रिटायर्ड बिजली कर्मी के घर पर छापेमारी कर लाखों रुपये बरामद किये हैं. इस दौरान मिजोरम के रहने वाले दो लड़कों को भी पुलिस ने पकड़ा है. हालांकि इस दौरान आरोपित भाग निकलने में सफल रहा.
चार स्कॉर्पियो व सात बाइक से पहुंचे
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर वार्ड नंबर आठ में मगनु राय, पिता रुदल राय के घर पर चार स्कॉर्पियो एवं सात दोपहिया वाहन से करीब ढाई दर्जन पदाधिकारी व पुलिस जवानों ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने उसके घर को घेर लिया. किसी भी ग्रामीण को अंदर जाने नहीं दिया गया. पदाधिकारियों ने काफी देर तक जांच की. बताया जाता है कि रुदल राय पूर्व में मिजोरम में सपरिवार रहते थे तथा इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में नौकरी करते थे. वहां से सेवानिवृत्ति के बाद वे वापस यहां आ गये. बताया जाता है कि नारकोटिक्स विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उसका पुत्र मिजोरम के कुछ लड़कों के साथ मिलकर गलत धंधा करता है, जिसके आधार पर छापामारी की गयी तो मिजोरम के दो लड़के जो उसके घर पर रहते थे, वे पकड़े गये वहीं मगनु राय मौके से फरार हो गया. पुलिस मगनु राय की पत्नी और मिजोरम के दो लड़कों को अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि पुलिस ने मगनु राय के घर से लाखों रुपये बरामद किया है. हालांकि नारकोटिक्स विभाग की इस कार्रवाई के संबंध में राजापाकर और बरांटी थानाध्यक्ष ने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है