hajipur news. राष्ट्र निर्माण हर व्यक्ति का दायित्व : आइजी
लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की ओर से हाजीपुर में जनसंवाद का हुआ आयोजन, 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प
वैशाली. लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तत्वावधान में आयोजित नमस्ते बिहार : पंचम वृहत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हाजीपुर में किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों ने जाति-संप्रदाय, लिंगभेद और विचारधाराओं के मतभेदों से ऊपर उठकर 2047 तक विकसित बिहार गढ़ने का सामूहिक संकल्प लिया. कार्यक्रम में आइजी विकास वैभव ने कहा कि वैशाली के उत्थान और पतन की कहानी में ही बिहार के ऐतिहासिक उत्कर्ष और वर्तमान पतन की कहानी छिपी है, जिसे आज हम सबको समझने एवं उस पर विचार करने की जरूरत है. वैशाली एक प्रतीक है उस प्राचीन महाजनपद का, जिसका संदेश ही था अनेकता में एकता. उस समय के वैशाली में क्या अलग था, यह समझने की जरूरत है. वैशाली विश्व का प्रथम गणराज्य ऐसे ही नहीं बना था. उसके पीछे एक वृहत, व्यापक एवं दूरदर्शी दृष्टि थी. उन्होंने कहा कि जब ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की कहीं कोई परिकल्पना नहीं थी, उस समय हमारे यहां नालंदा और विक्रमशिला जैसे विश्व-प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय थे. जहां एक ओर वैशाली के उत्कर्ष के पीछे अनेकता में एकता का संदेश समाहित था, वहीं इसके पतन के पीछे आपसी संघर्ष, स्वार्थ, ईर्ष्या, फूट, अहंकार, एवं एक व्यापक दृष्टि से पीछे हटना जैसे कारण थे. मगध सम्राट द्वारा भेजे गए एक वस्साकार ने परस्पर फूट डालकर एक सशक्त वैशाली का नाश कर दिया. ठीक उसी प्रकार आज बिहार में अनेक वस्साकार इसे खंड-खंड करने के लिए रात-दिन प्रयत्नशील हैं. हमें उन्हें समझने एवं दूर करने की जरूरत है. कहा कि राष्ट्र निर्माण हर व्यक्ति का दायित्व है. आप सबको बदलाव का वाहक बनना होगा़ लाखों की संख्या में स्टार्ट-अप्स की सफलता के लिए एक व्यापक इको सिस्टम निर्मित करना होगा. कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण पुरातत्ववेता सुजीत नयन, लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के वैशाली जिला के मुख्य समन्वयक एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक किशलय किशोर, कीर्ति प्रकाश, सचिव अभिषेक आयुष, मुंबई से विशेष रूप से पधारे सुप्रसिद्ध गजल गायक कुमार सत्यम, ऋचा चौबे, लव कुमार सिंह, कला-संस्कृति मंच की मुख्य समन्वयक नम्रता कुमारी, अभियान के मुख्य समन्वयक राहुल कुमार सिंह, उद्यमिता अध्याय के मुख्य समन्वयक मोहन कुमार झा, उद्यमिता अध्याय के मुख्य सलाहकार ओपी सिंह, वैशाली के शिक्षाविद जीवेश सिंह आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है