राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से-ज्यादा सुलहनीय वादों का निष्पादन कराने पर दिया जोर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश सिंह से प्राप्त निर्देश पर व्यवहार न्यायालय हाजीपुर में इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:38 PM

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश सिंह से प्राप्त निर्देश पर व्यवहार न्यायालय हाजीपुर में इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को होगा. इसकी तैयारी के लिए न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम व द्वितीय श्रेणी के साथ अवर न्यायाधीश सह सचिव राजेश कुमार ने बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता व राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा-से-ज्यादा सुलहनीय वादों के निष्पादन के मुद्दे पर चर्चा की गयी. उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर अधिक-से-अधिक वादों को चिह्नित कर फ्री सिटिंग कर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलहनीय वादों का निष्पादन करने के लिए कहा गया. बताया गया कि अब तक करीब चार हजार वादों में पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया जा चुका है. नोटिस पक्षकारों के पास थाने के माध्यम से तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा विधिक स्वयंसेवकों के द्वारा वितरित किया जा रहा है. बैठक में अंकित रंजन, रोहित कुमार गुप्ता, नाजिम अहमद, प्रमोद कुमार, अनुराग मिश्रा, कुशन कुणाल, राकेश रंजन, सफदर सालह, सुजाता कुमारी, नवनीत कुमार, मिस स्मृति, हरी प्रिया, कुमारी निवेदिता, अन्नया तारीक शमीम आदि न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version