हाजीपुर. शहर के तंगौल स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में सोमवार को एनडीए की हुई बैठक में तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के होने वाले उपचुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. सीतामढ़ी से जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव होना है. अभी मतदाता सूची बनाया जा रहा है उन्होंने एनडीए नेताओं से एनडीए में आस्था रखने वाले स्नातकों का नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में जोड़ने का आह्वान किया. कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार लगातार विकास का काम कर रही है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जनहित में कल्याणकारी काम कर रहे हैं. एनडीए की सरकार सभी तबकों को साथ लेकर चलती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्नातकों के लिए बहुत सारी योजना चलायी है. बिहार में किये गये कार्यों की बदौलत इस बार भी तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी भारी मतों से विजय होंगे. उन्होंने उपस्थित प्रत्याशी अभिषेक झा को विजय श्री का माला पहनाया. बैठक की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने की तथा संचालन लोजपा (आर )के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने किया. भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर हम के जिलाध्यक्ष अरविंद पासवान, रालोमो के जिलाध्यक्ष लालदेव राम, मनीष शुक्ला, रोबिन कुमार सिन्हा, सुदेश कुमार मुन्ना, चंद्रभूषण तिवारी, प्रियदर्शनी दुबे, मिथिलेश तिवारी, नीरज कुमार, प्रियरंजन दास, अनिल भक्ता, मनोज सिन्हा, नौशाद खान, प्रमोद कुशवाहा, वरुण पासवान, मोनिका, रिंकू कुमारी, त्रिविक्रम प्रसाद, सुनील कुमार, दिलीप सिंह, भगवान सिंह, अनूप लाल सिंह, अमिताभ कुमार कमलेश, राजेश्वर सिंह, मंतोष सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है