हाजीपुर. हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीएम उम्मीदवार लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नामांकन के बाद शहर के संस्कृत कॉलेज कैंपस में आयोजित जनसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि एक पिता के लिए गर्व का पल होता है, जब उसका बेटा, उसकी विरासत को संभालता है. चिराग पासवान ने अपने पिता की विरासत को बखूबी संभाला है. पासवान जी की जिस कर्म भूमि पर रामविलास पासवान जिंदाबाद का नारा लगा करता था. उसी धरती पर उनके पुत्र चिराग के जिंदाबाद के नारे लग हैं. उन्होंने राजनीति के क्षितिज पर चिराग का उदय होने की बात कहते हुए कहा कि जिस तरह से पासवान जी कभी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया था, उसी तरह आज हम लोगों का दायित्व है कि चिराग की जीत के लिए दिन रात मेहनत कर रिकॉर्ड से उनकी जीत सुनिश्चित करें.
जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि कभी वे अपने पिता रामविलास के साथ आते थे. हमलोग नारा लगाते थे, हाजीपुर का सांसद कैसा हो, रामविलास पासवान हो. आज इस नारे के साथ अपना नाम सुनता तो हूं तो जिम्मेदारी का अहसास होता है. भले आज मैं नामांकन कर रहा हूं लेकिन हमें आज भी वही शक्ति देते हैं, मैं उनके अधूरे सपनों को पूरा कर सकूं, यही सोचकर मैं हाजीपुर आया हूं. हाजीपुर का नेता नहीं बल्कि हाजीपुर का बेटा बनकर आया हूं. हाजीपुर में आप लोगों का मैं बेटा था आप लोगों का भाई था, वही रिश्ता आज भी बनाने आया हूं.
विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा, फैला रहे भ्रम : मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने चिराग को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें मेरी शुभकामना है कि वे अपने पिता के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए जीत दर्ज करें. मांझी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. वे सिर्फ मोदी और एनडीए को गाली देकर तथा संविधान और आरक्षण पर खतरा होने का झूठा भ्रम फैला कर खुद को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने वाले है. पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री ने पहले ही कह चुके हैं, कि उनके रहते न तो आरक्षण पर खतरा आने वाला और न ही संविधान पर. मोदी-शाह के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. जनता सब समझ रही है. बिहार की सभी 40 सीट और पूरे देश में 400 सीट के साथ तीसरी बार नरेंद्र मोदी को जनता प्रधानमंत्री बनाने जा रही है.
आयेंगे मोदी, छायेंगे मोदी, जीतेंगे मोदी, पीएम बनेंगे मोदी : शहनवाज
पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने चिराग को पीएम मोदी का हनुमान बताते हुए कहा कि इस नामांकन सभा में उमड़ी भीड़ यह बता रही है कि हाजीपुर से चिराग की जीत तय है. ये बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का विजन लेकर चल रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि दिवंगत रामविलास पासवान की आत्मा को तब खुशी मिलेगी, जब उनका बेटा उनका रिकॉर्ड तोड़ कर जीत दर्ज करेगा. आज देश की जनता हमारे साथ हैं. दुनिया की कोई भी ताकत मोदी को आने से नहीं रोक सकता. आयेंगे मोदी, छायेंगे मोदी, जीतेंगे मोदी, प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी. क्योंकि मोदी ने देश के हर वर्ग का विकास किया है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ही मोदी सरकार की नीति है.
सीतामढ़ी में बनेगा मां सीता का मंदिर : सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद सीतामढ़ी में भी मां सीता के मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. देश सशक्त और मजबूत हो रहा है. उन्होंने हाजीपुर की जनता से हाजीपुर चिराग को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि बिहार की सभी 40 सीट पर एनडीए की जीत तय है. भूला नहीं है बिहार 18 वर्ष पहले का दौर : कुशवाहा जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 18 वर्ष पहले बिहार में क्या हालात थे, यह किसी से छिपा नहीं है. लोग डरे-सहमे रहते थे. जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी सुरक्षित नहीं थे. लेकिन आज हालात बदल गये हैं. बिहार और देश तरक्की कर रही है. लेकिन दिल्ली और बिहार के युवराज सिर्फ क्रेडिट लेने में लगे हैं. न्याय के साथ विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सबका साथ सबका विकास के साथ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है