23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह में पांच विधानसभा क्षेत्रों में चला एनडीए का जादू

हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र का मंगलवार को आये परिणाम के बाद जहां एनडीए के खेमे में जश्न का माहौल है.

हाजीपुर.

हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र का मंगलवार को आये परिणाम के बाद जहां एनडीए के खेमे में जश्न का माहौल है. वहीं महागठबंधन खेमे में मायूसी छायी हुई है. हाजीपुर से एनडीए उम्मीदवार के रूप में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन से राजद उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को एक लाख 70 हजार 105 मतों के अंतर से पराजित किया है. इस जीत के बाद एनडीए खेमे में होली-दीपावली जैसा माहौल है. वहीं महागठबंधन खेमे में हार की समीक्षा की जा रही है. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार मोदी-नीतीश का ऐसा असर दिखा कि यहां महागठबंधन की चमक बिलकुल ही फींकी पड़ गयी.

मालूम हो कि हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर, लालगंज, महनार, राघोपुर, महुआ और राजापाकर (सुरक्षित) आते हैं. दो विधानसभा सीट हाजीपुर से अवधेश सिंह और लालगंज से संजय कुमार सिंह, भाजपा के विधायक हैं. वहीं महागठबंधन में राजद कोटे से राघोपुर से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, महुआ से डॉ मुकेश रौशन, महनार से बिना सिंह विधायक हैं. वहीं राजापाकर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रतिमा कुमार विधायक हैं. हालांकि महनार से राजद विधायक बिना सिंह के पति पूर्व सांसद ने टिकट बंटवारे के वक्त नाराजगी जाहिर करते हुए राजद का दामन छाेड़कर लोजपा (रामविलास) का दामन थाम लिया था. इस राजनीतिक फेरबदल के बाद महनार विधायक चुनाव में कहीं भी सक्रिय नहीं दिखी थी. चुनाव में जो विधायक सक्रिय दिखें, वे भी अपने विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार को लीड नहीं दिला सके. सिर्फ राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र से ही महागठबंधन के उम्मीदवार को 11248 वोट की मामूली लीड दिलाने में सफल रहे. वर्ष 2019 और वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त भी एनडीए ने हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों से जबर्दस्त लीड ली थी.

विधानसभावार जीत-हार का आंकड़ा

विधानसभा क्षेत्र -चिराग पासवान – शिवचंद्र राम123 हाजीपुर 1,17,349 77264124 लालगंज 1,20,924 69779126 महुआ 96372 68768127 राजापाकर (सु) 92541 62788128 राघोपुर 87364 98612129 महनार 98556 65342पोस्टल बैलेट वोट 2612 3060टोटल वोट 615718 445613

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें