hajipur news. चेहराकलां की आठ में से तीन व गोरौल की ज्यादातर पैक्स में नये चेहरे जीते
शुक्रवार को जिले के तीन प्रखंड गोरौल, चेहराकलां व पातेपुर में हुए पैक्स चुनाव की गिनती शनिवार को हुई.
गोरौल/चेहराकलां . शुक्रवार को जिले के तीन प्रखंड गोरौल, चेहराकलां व पातेपुर में हुए पैक्स चुनाव की गिनती शनिवार को हुई. गोरौल और चेहराकलां की गिनती आठ बजे के करीब तक पूरी हो गयी थी, जबकि पातेपुर की गिनती खबर लिखी जानी तक पूरी नहीं हो पायी थी.
गोरौल की 10 पैक्सों के लिए हुए था चुनाव
पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में बीते शुक्रवार को गोरौल प्रखंड के दस पैक्सों के लिए हुए मतदान के बाद शनिवार को प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में मतों की गिनती शुरू की गयी. देर शाम तक नौ पैक्सों के चुनाव परिणाम आ चुके थे, जबकि एक पैक्सों के मतों की गिनती जारी थी. अधिकतर पैक्सों में मतदाताओं ने अध्यक्ष पद के लिए नये चेहरे पर भरोसा जताया है. कटरमाला पैक्स से उदय कुमार ने जीत दर्ज की. यहां निवर्तमान अध्यक्ष रघुराज विहारी शरण ने स्वास्थ्य कारणों से नामांकन वापस ले लिया था. भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर से राम सागर राय, भानपुर वरेबा से शिवचंद्र राय, इस्माईलपुर से रंजीत कुमार एवं बकसामा से हरेंद्र राय, रोदीपुर से अजय कुमार यादव, रुसुलपुर कोरीगांव से मदन पाल ने अध्यक्ष पर जीत दर्ज की. इस्माईपुर पैक्स से वर्तमान उपप्रमुख की मां व पूर्व जिला पार्षद शांति प्रिया चुनाव हार गयी हैं. महमदपुर पोझा पैक्स से विकास कुमार ने जीत दर्ज की.चेहराकलां की आठ पैक्सों के लिए हुई वोटिंग
चेहराकलां प्रखंड में प्राथमिक साख समिति निर्वाचन के तृतीय चरण का मतगणना कार्य निर्धारित समयानुसार शुरू मुख्यालय परिसर में स्थित बीआरसी भवन प्रारंभ किया गया. प्रखंड की आठ पैक्सों के लिए हुए मतदान के बाद मतों की गिनती शुरू की गयी. देर शाम तक आठ पंचायतों के पैक्सों के परिणाम सामने आ गये थे. इनमें तीन पैक्सों में जनता ने नये चेहरों पर अपना भरोसा जताया है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बिनोद कुमार ने बताया कि विशुनपुर अड़रा से मनोज कुमार, चेहराकलां से लाल बाबु राय, मंसूरपुर हलैया से शंभु शरण राय, मथना मिलिक से रामानंद भगत, खाजेचांद छपड़ा से सुनील कुमार, शाहपुर खुर्द से अमोद राय, छौराही से कुमार गौरव एवं बस्ती सरसिकन से कृष्ण बल्वभ ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है