हाजीपुर. शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए एसपी के निर्देश पर पूरे शहर में नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. नयी ट्रैफिक व्यवस्था के तहत शहर की 10 सड़कों पर वनवे तथा दो सड़कों पर नो इंट्री की व्यवस्था बनायी गयी है. यह ट्रैफिक व्यवस्था बीते दिनों डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर वैशाली पुलिस एवं नगर परिषद प्रशासन की संयुक्त बैठक में तैयार ट्रैफिक प्लान के आधार पर की गयी है. नये ट्रैफिक प्लान को शहर में लागू करने की घोषणा गुरुवार को एसपी हरकिशोर राय ने कर दी है. नये ट्रैफिक प्लान के तहत शहर की 10 सड़कों पर सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक वनवे तथा दो सड़कों पर बड़े मालवाहक वाहनों की नो इंट्री रहेगी. मालवाहक वाहनों की भी दिन में रहेगी नो इंट्र : नये ट्रैफिक प्लान के तहत सभी प्रकार के छोटे या बड़े व्यवसायिक मालवाहक वाहन (अतिआवश्यक सेवा के वाहनों को छोड़ कर) सुबह आठ बजे से रात के नौ बजे तक रामाशीष चौक से कौनहारा रोड की तरफ शहर में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. सभी प्रकार के ऑटो, इ-रिक्शा एवं अन्य तीनपहिया वाहनों, मालवाहक वाहनों का परिचालन राजेंद्र चौक से गुदरी बाजार होते हुए मस्जिद चौक तक सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान न्यायिक पदाधिकारी के वाहन, एंबुलेंस, स्कूल बस, सुधा डेयरी, दूध वाहन, विधि-व्यवस्था संधारण में लगे वाहन पेट्रोल, गैस आदि के वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.
चिह्नित स्थल पर ही वेंडर लगायेंगे ठेला व दुकान
शहर में विभिन्न मार्गों पर दुकान लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरों को नगर परिषद द्वारा चिह्नित स्थानों पर ही दुकान या ठेला लगायेंगे. इधर उधर ठेला या दुकान लगाने पर कार्रवाई की जायेगी. नगर परिषद द्वारा चिह्नित पार्किंग जोन में ही बाइक या अन्य वाहन खड़े किये जायेंगे. इधर-उधर वाहन खड़े पाये जाने पर ट्रैफिक पुलिस उनका चालान काटेगी. इसके लिए सभी मुख्य मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है