16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. इलाज के दौरान नवजात की मौत, विरोध में परिजनों ने किया हंगामा

पातेपुर थाना क्षेत्र के लहेरी चौक के पास स्थित नर्सिंग होम की घटना, पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर होने के बाद दलाल ले गया था नर्सिंग होम

पातेपुर . पातेपुर थाना क्षेत्र के लहेरी चौक के पास नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक नवजात बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ भी की. लोगों का आरोप है कि नर्सिंग होम संचालक ने बाहरी लोगों को बुलाकर परिजनों के साथ मारपीट की. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव निवासी मनोज कुमार साह की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया था. महिला ने पुत्र को जन्म दिया था. परिजनों ने बताया कि सांस लेने में परेशानी होने पर बच्चे को वहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया था. जैसे ही वे बच्चे को लेकर निकले, एक बिचौलिए ने कम पैसे में बेहतर इलाज कराने का झांसा देकर बच्चे को नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया. आरोप है कि बुधवार की रात नर्सिंग होम में एक भी डॉक्टर नहीं थे. बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर नर्सिंग होम के कर्मियों ने ही इलाज करना शुरू दिया. देर रात बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर कर्मी बच्चे को महुआ के एक नर्सिंग होम के गेट के बाहर उतार कर भाग निकले. नर्सिंग होम में डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन वापस पातेपुर लौटने के बाद नर्सिंग होम पर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान मृतक के परिजनाें के साथ मारपीट की गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें