18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. कलह से परेशान नवविवाहिता ने फांसी लगा की खुदकुशी

पातेपुर थाना क्षेत्र के टेकनारी गांव में हुई घटना, पांच-छह माह पूर्व ही हुई थी शादी

पातेपुर

. पातेपुर थाना क्षेत्र के टेकनारी गांव में पारिवारिक कलह से परेशान एक नवविवाहिता ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मृतका टेकनारी गांव निवासी विकेश पासवान की 19 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी बतायी है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले उसके घर पहुंच कर घटना की सूचना पातेपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मामले में मायके वाले मृतका के ससुराल वालों पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. हालांकि, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों की पहल पर समझौता कर मामले को निबटा दिया गया.

मायकेवालों ने पुलिस को दी सूचना

जानकारी के अनुसार बुधवार को पातेपुर थाना क्षेत्र के टेकनारी गांव निवासी विकेश पासवान की पत्नी काजल कुमारी ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर घर में ही फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. जब तक घर के लोग उसे फंदे से नीचे उतारा उसकी मौत हो चुकी थी. बताया गया कि पांच-छह माह पूर्व की विकेश की शादी काजल से हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके के लोग उसके घर पहुंच कर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि टेकनारी गांव में संदिग्ध स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गयी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. इस मामले में किसी किसी पक्ष ने पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें