हाजीपुर. जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से नाइट ब्लड सर्वे का कार्य शुरू हुआ. जिले के सभी प्रखंडों में चार दिवसीय नाइट ब्लड सर्वे अभियान 29 नवंबर से शुरू होकर तीन दिसंबर तक चलेगा. हाजीपुर अर्बन पीएचसी समेत कुल 17 स्थानों पर लोगों के ब्लड सैंपल लिये जायेंगे. हर प्रखंड में एक स्थायी और एक अस्थायी, दो स्थलों का चयन किया गया है. दोनों साइटों पर दो-दो दिन नाइट ब्लड सर्वे का कार्य किया जायेगा. हर साइट से तीन सौ सैंपल लिये जायेंगे. इस तरह हर प्रखंड से छह सौ सैंपल लिये जायेंगे. एनबीएस टीम में ब्लॉक कम्युनिटी मोबेलाइजर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन और एएनएम शामिल होंगी. आशा और आशा फेसिलिटेटर ग्रामीणों को मोबलाइज कर इस अभियान में टीम का सहयोग करेंगी. शुक्रवार की देर शाम नगर के मीनापुर स्थित अर्बन पीएचसी में सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने एनबीएस प्रोग्राम का उद्घाटन किया. जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी ने बताया कि सभी सर्वे टीम के सदस्यों को सही ढंग से लोगों के ब्लड सैंपल लेने और उनके प्रबंधन सहित जांच के सही तरीकों के बारे में पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है. नाइट ब्लड सर्वे से जिले में फाइलेरिया प्रसार का सही आंकड़ा उपलब्ध हो सकेगा. इससे सर्वजन दवा अभियान के तहत फाइलेरिया रोधी दवाओं के प्रबंधन और रोगी का तत्काल उपचार शुरू करने में सहूलियत होगी.
रात में 8.30 से 12 बजे के बीच लिये जायेंगे सैंपल
बताया गया कि किसी भी क्षेत्र में फाइलेरिया के प्रसार की दर जानने के लिए नाइट ब्लड सर्वे किया जाता है, जो पूरी तरह से वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है. नाइट ब्लड सर्वे रात में 8.30 से 12 बजे के बीच होता है. क्योंकि फाइलेरिया के परजीवी हमेशा रात में ही पेरिफेरल ब्लड सर्कुलेशन में निकलते हैं. स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति में भी फाइलेरिया के परजीवी हो सकते हैं. एनबीएस से ही पता चलेगा कि किस प्रखंड में फाइलेरिया का कितना प्रसार है. प्रखंड की दोनों साइट मिलाकर प्रसार दर एक प्रतिशत या उससे अधिक आने पर आगामी फरवरी में एमडीए-आइडीए के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है