20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. सरिया लोड ट्रक लूटने के आराेप में अंतरजिला वाहन लूट गिरोह के नौ बदमाश गिरफ्तार

भगवानपुर थाना क्षेत्र के एनएच से 20 नवंबर को हुई थी ट्रक की लूट, भगवानपुर थाना की पुलिस एवं डीआइयू ने बदमाशों को पकड़ा, पटना और नालंदा के रहने वाले हैं पकड़े गये सभी बदमाश

हाजीपुर. भगवानपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच-22 पर से बीते 20 नवंबर को हुई सरिया लोड ट्रक लूट मामले में कार्रवाई करते हुए अंतरजिला वाहन लूट गिरोह के नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार, जिंदा कारतूस, नकद रुपये व अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने बदमाशों के निशानदेही पर छापेमारी कर लूटी गयी सरिया तथा ट्रक के पार्ट-पुर्जे बरामद किये हैं. इस मामले में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को मीडिया को दी.

एसपी ने बताया कि बुधवार की देर रात भगवानपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के एनएच-22 स्थित गोढ़ियां चमन गांव में आम के बगीचे में कुछ बदमाश किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना की पुलिस के साथ डीआइयू की टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही सभी बदमाश इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस बल के सहयोग से तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया. वहीं दो बदमाश अंधेरा एवं झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये. पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, नकद रुपये एवं मोबाइल बरामद किया है.

पूछताछ के दौरान सरिया लोड ट्रक लूट मामले का हुआ खुलासा

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों बदमाशों ने स्वीकार किया कि 20 नवंबर को एनएच -22 से सरिया लोड ट्रक को गिरोह के सदस्यों ने मिलकर लूट लिया था. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल छह अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि पुलिस ने लूटी गयी सरिया गया जिले से बरामद की है. ट्रक के पार्ट-पुर्जे भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार बदमाशों में एक कुंदन कुमार के विरुद्ध पटना जिला के गौड़ीचक थाना में लूट एवं डकैती का मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है. अन्य बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दो फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गिरोह कई जिलों में कर चुका है लूट

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि वाहन लूट गिरोह के सदस्य पटना, नालंदा, गया, वैशाली एवं समस्तीपुर जिले में काफी समय से ट्रक आदि लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इस मामले में लूट का माल को खपाने वाले गया जिले के रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. रिसीवर अपार्टमेंट बनाने वाला कांट्रैक्टर है, जो कम कीमत पर लूट का माल खरीद कर बिल्डिंग बनाने में उपयोग करता था. ट्रक को काटकर खपाने वाले बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है. वह चार से पांच घंटे में ही पूरी ट्रक को काट कर लोहे को गला देता है. इंजन व अन्य महत्वपूर्ण पार्ट को इधर-उधर कर देता था. बदमाशों की गिरफ्तारी से आसपास के जिलों में वाहन लूट की घटना पर भी अंकुश लगने की उम्मीद है.

इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी

रमेश कुमार, ग्राम-जनार्धनपुर, थाना-फतुहा, जिला-पटनाकुंदन कुमार, ग्राम-जनार्धनपुर, थाना-फतुहा, जिला-पटनामणिकांत कुमार उर्फ गणेश, ग्राम-मथुरा बिगहा, थाना-एकंगर सराय, जिला-नालंदा

अश्वनि कुमार, ग्राम-खुसरुपुर, थाना-खुसरुपुर, जिला-पटनाबंटी प्रसाद, ग्राम-मिरगंज, थाना-विहार, जिला-नालंदा

सहजाद आलम, ग्राम-पत्थर की मस्जिद, थाना-सुलतानपुर, जिला-पटनाडीएसपी कुमार, ग्राम-हाजीपुर, थाना-फतुहा, जिला-पटना

उपेंद्र कुमार, ग्राम-खरडीहा, थाना-माेहनपुर, जिला-गयाछोटे यादव, ग्राम-दीप नगर, थाना-दीपनगर, जिला-नालंदा

छापेमारी के दौरान बरामद सामान

देसी कट्टा- 2, जिंदा कारतूस- 4, नकद-25 हजार रुपये, मोबाइल- 2 पीस, लूटा गया सरिया-13.5 टन, लूटा गया ट्रक का इंजन, चेंचिस, चक्का व अन्य पार्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें