आभूषण दुकान लूटने की योजना बना रहा एक बदमाश गिरफ्तार, नौ बदमाश भागने में रहे सफल

पुलिस उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा एवं एक मोबाइल बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:45 PM

हाजीपुर.

बिदुपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोपालपुर मिडिल स्कूल के पास स्थित केला बागान में किसी आभूषण दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा एवं एक मोबाइल बरामद किया है. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये. पुलिस इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने शनिवार की देर शाम मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि बिदुपुर थाने की पुलिस को गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालपुर मिडिल स्कूल के पास स्थित केला बागान में कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही सभी बदमाश माैके से भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान गोपालपुर गांव निवासी विमल राय के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है.

आभूषण दुकान में लूटपाट करने के लिए योजना बना रहे थे बदमाश :

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ के दौरान अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि बिदुपुर बाजार के आभूषण दुकान में लूटपाट करने के लिए केला बागान में योजना बनाने के लिए जुटे थे. योजना में कुल दस बदमाश शामिल थे. घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसकी जानकारी मिलते ही नौ बदमाश भागने में सफल हो गये. सिर्फ वह अकेला पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ के आधार पर अन्य बदमाशों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version