hajipur news. नौ शिक्षिकाओं व दो शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
गोरौल प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का गुरुवार को बीइओ ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को देखा तथा विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया
गोरौल . गोरौल प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का गुरुवार को बीइओ ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को देखा तथा विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले विभिन्न विद्यालयों की नौ शिक्षिकाओं और दौ शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. बताया गया कि शिक्षक और शिक्षिकाएं ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर फिल्म देख रहे थे. कुछ विद्यालयों के शिक्षक इधर-उधर टहलते पाये गये. बीइओ सुशील कुमार ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलजार बाग उर्दू की शिक्षिका शमीमा खातून, जाकिया खातून, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोंधो डीह की शिक्षिका शालिनी कुमारी, खुशबू कुमारी और स्वीटी कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला लोदीपुर की एचएम छोटी कुमारी, शिक्षिका लाडली खातून, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढियां बहादुर की शिक्षिका जिन्नत रुही, अर्चना कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भिखनपुरा उर्दू के शिक्षक मो नफीस आलम, मो शमशाद आलम को ड्यूटी के दौरान कार्य में लापरवाही करते देखा गया. कुछ शिक्षकों को एक साथ ग्रुप में बैठकर मोबाइल पर फिल्म देखते पाया गया. वही कुछ शिक्षक विद्यालय छोड़कर इधर उधर घूम रहे थे. उन्होंने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले सभी शिक्षकों को चिह्नित कर एक दिन का वेतन काटते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इसकी सूचना बीडीओ और डीइओ को भी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है